Headache Issue: आज के समय में हर दूसरे इंसान को सिर दर्द की समस्या का सामना करना पड़ता है। अक्सर हम समझते हैं कि सिर दर्द सामान्य थकान, नींद या तनाव के कारण हो रहा है। हालांकि अगर किसी के सिर में बार-बार या फिर लगातार दर्द हो रहा है, तो यह कोई साधारण सिर दर्द नहीं है। ये कई बार शरीर में चल रही गंभीर बीमारियों का संकेत भी हो सकता है। ऐसे लक्षणों को अंदाज करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। बार-बार सिर दर्द की समस्या कई बार हाई ब्लड प्रेशर, माइग्रेन, साइनस या न्यूरोलॉजिकल समस्याओं से जुड़ा हो सकता है। अगर आपको या आपके घर में किसी को लगातार सिर दर्द रह रहा है, तो आईए जानते हैं कि ये सिर दर्द किन बीमारियों के लक्षण हो सकते हैं?
ब्लड प्रेशर का लक्षण हो सकता है सिर दर्द
अगर किसी व्यक्ति के सिर के पीछे या फिर माथे में भारीपन और दबाव के साथ सिर दर्द महसूस होता है, तो यह हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण हो सकते हैं। कई बार लोग इस दर्द को सामान्य थकान के कारण होने वाला सिर दर्द समझते हैं। हालांकि ये हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण हो सकते हैं। अनियंत्रित ब्लड प्रेशर से ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है। अगर किसी को सिर दर्द के साथ चक्कर आने लगें या धुंधला दिखाई देने लंगे तो तुरंत डॉक्टर से जांच करा लें।
माइग्रेन के कारण हो सकता है सिर दर्द
अगर किसी व्यक्ति के सिर में एक तेज धड़कता हुआ दर्द होता है, तो यह माइग्रेन के लक्षण हो सकते हैं। माइग्रेन एक न्यूरोलॉजिकल कंडीशन है, जिसमें सिर के एक तरफ तेज धड़कता हुआ दर्द होता है। इसके साथ ही उल्टी, रोशनी, आवाज जैसे संवेदनशील लक्षण और जी मिचलाने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। माइग्रेन का दर्द घंटों से लेकर कई दिनों तक रहता है। इसे हल्के सिर दर्द से अलग पहचानना और समय रहते इलाज करवाना बेहद जरूरी है।
साइनस के कारण हो सकता है सिरदर्द
अगर किसी को सिर दर्द के साथ ही बंद नाक और चेहरे पर दबाव या आंखों के आसपास दर्द हो, तो यह साइनस के लक्षण हो सकते हैं। साइनस की समस्या में सिर झुकाने पर दर्द बढ़ता है। ऐसी स्थिति एलर्जी या फिर बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण पैदा होती है। इसे नजरअंदाज ना करें और जल्द डॉक्टर से परामर्श लें।
ब्रेन ट्यूमर या न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर हो सकता है सिरदर्द
कभी-कभी लगातार और असहनीय दर्द ब्रेन ट्यूमर या न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर का कारण हो सकते हैं। यह दर्द सामान्य दर्द निवारक दवाओं से ठीक नहीं होता। इस सिर दर्द में उल्टी या दृष्टि में बदलाव जैसे लक्षण भी दिख सकते हैं। अगर आपको भी ऐसी किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो जल्द से जल्द एमआरआई या सीटी स्कैन कराएं और डॉक्टर से संपर्क करें।
सर्वाइकल स्पॉन्डलोसिस के कारण हो सकता है सिरदर्द
अगर किसी व्यक्ति के सिर का दर्द गर्दन से शुरू होकर सिर तक पहुंचता है, तो यह सर्वाइकल स्पॉन्डलोसिस या मांसपेशियों में खिंचाव का कारण हो सकता है। लंबे समय तक गलत पाश्चर लैपटॉप या मोबाइल पर ज्यादा काम करने से यह समस्या बढ़ जाती है। अगर आप भी ऐसी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।
ये भी पढ़ें: बिना एक्सरसाइज घर पर कम करें वजन: डाइट में शामिल करें ये चीजें, 30 दिनों का असर देख नहीं होगा यकीन