rajasthanone Logo
Bank Holidays August 2025: अगर अगस्त के महीने आपको बैंक से संबंधित काम है, तो एक बार बैंक में जाने से पहले इन तारीखों को अवश्य जान लें। इन तारीखों के बारे में पता होने से आपका समय बर्बाद नहीं होगा।

Rajasthan Bank Holidays August 2025: लोगों के द्वारा कभी ना कभी इस समस्या का सामना अवश्य करना पड़ता है, जिसमें लोग बिना तारीख देखे बैंक चले जाते हैं। जिसकी वजह से वो उस दिन भी चले जाते हैं, जिस दिन बैंक की छुट्टी होती है। इस वजह से उनको बैंक के अवकाश की लिस्ट के बारे में पता नहीं होने से समय बर्बाद हो जाता है। अगर आप अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते हैं, तो एक बार इस खबर को अवश्य पढ़े। 

जाने बैंक की छुट्टी

अगस्त के महीने में कई त्योहार आने वाले हैं, जिसकी वजह से सभी विभागों में कार्यालयी तौर पर अवकाश प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही इस महीने बैंक की भी छुट्टी होगी, जिसकी वजह से इन अवकाश के दिनों में बैंक बंद रहेगा। इस बार एक साथ कई उत्सव और त्योहार होने की वजह से बैंक के कर्मचारियों को एक लंबा वीकेंड का लाभ मिलेगा। बैंक की इन छुट्टियों को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट भी जारी की गई है। 

अगस्त में बैंक का अवकाश की तारीख 

2 अगस्त शनिवार
3 अगस्त रविवार
9 अगस्त शनिवार रक्षाबंधन
10 अगस्त रविवार
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त जन्माष्टमी  
17 अगस्त रविवार 
23 अगस्त शनिवार
24 अगस्त रविवार
30 अगस्त शनिवार
31 अगस्त रविवार

बैंक से संबंधित जानकारी 

बता दें कि ऑनलाइन चलने वाली बैंक की सभी सुविधाएं शुरू रहेंगी। जिससे बैंक से संबंधित ऑनलाइन काम सुचारू रूप से शुरू रहेगा। इसके साथ ही एटीएम से पैसे निकलवाने जैसी सुविधाएं भी शुरू रहेगी। हालांकि चेक जमा करवाने या फिर ऐसे काम जो बैंक में जाकर ही होते हैं। उनके लिए आपको बैंक के खुलने का इंतजार करना होगा।

इसे भी पढ़े:- Rajasthan UPI New Rules: राजस्थान में UPI यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट, जानें नए नियम और क्या होंगे बदलाव

 

 

5379487