Frequent urination causes : कुछ लोगों को बार-बार पेशाब आने की समस्या रहती है। वहीं कई बार इसके पीछे का कारण ज्यादा पानी पीना या दवाओं का असर होता है। वहीं अगर यह परेशानी ज्यादा दिन तक और लगातार बनी रहे तो यह किसी बीमारी का संकेत भी हो सकता है। बार- बार पेशाब आने के चलते लोगों को कई परेशानियों का सामना करता है। जिससे ऑफिस में बैठना मुश्किल होता है और वहीं कई बार रातों की नींद भी खराब होती है। नींद में बार-बार करने पेशाब आने के डर से लोग पानी पीना भी काम कर देते हैं। ऐसे में उन्हें डिहाईड्रेशन जिससे समस्या होने लगती है। लेकिन आपको बता दें अगर इसका समय रहता है ध्यान दिया जाए तो इसका समाधान निकाला जा सकता है। आज हम आपको बताएंगे की बार-बार पेशाब आने का पीछे क्या कारण होते हैं।
जानें बार बार पेशाब आने के पीछे का कारण
सबसे पहले जानते हैं कि बार-बार पेशाब आने को मेडिकल भाषा में क्या कहते हैं।इसे फ्रिक्वेंट यूरिनेशन कहा जाता है जो की उम्र, लिंग और लाइफस्टाइल पर डिपेंड होती है। कई लोगों में यह परेशानी एक नॉर्मल हैबिट होती है। तो वहीं कुछ लोगों में यह भारी बीमारी का संकेत भी हो सकता है। आज हम आपको बताएंगे की बार-बार पेशाब आने से आने के क्या कारण हो सकते हैं।
डायबिटीज के मरीज को बार-बार पेशाब आने लगती है
जब शरीर में ब्लड शुगर का लेवल ज्यादा हो जाता है तो किडनी अतिरिक्त ग्लूकोज को यूरिन के जरिए बाहर निकलने लगती है। यही कारण है कि डायबिटीज के मरीज को बार-बार पेशाब आने लगती है।
ज्यादा पानी पीना भी हो सकता है कारण
वहीं जब आप जरूर से ज्यादा लिक्विड ले लेते हैं, बार-बार पानी पीने बार-बार पीने पीते हैं। कैफीन अल्कोहल का ज्यादा सेवन करते हैं ऐसे में बार- बार पेशाब आने की समस्या होने लगती है।
ब्लैडर या मूलमार्ग में सूजन होने पर भी आती है बार बार पेशाब
कई बार ब्लैडर या मूलमार्ग में सूजन होने के कारण भी बार-बार पेशाब की समस्या होने लगती है ऐसे में पेशाब करते वक्त जलन और सहजता भी महसूस होती है इसका आपको समय पर इलाज करवाना जरूरी होता है।
यह भी पढ़ें- Ghabrahat aur Bechaini Ka Ilaj: डर और चिंता से जूझ रहे हैं तो करवाएं ये जांच
ब्लैडर में स्टोन या ट्यूमर होने पर आती है ज्यादा पेशाब
वहीं ब्लैडर में स्टोन या ट्यूमर होने पर बार-बार पेशाब आता है। ऐसे में समय पर डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी होता है।