Bharatpur Government Hospital: भरतपुर के बयाना सीएचसी अस्पताल में नि:शुल्क दवा योजना का सिरप पीने से तीन साल के बच्चे, सीएचसी प्रभारी और 108 व 104 एम्बुलेंस के दो चालकों की हालत गंभीर हो गई। बच्चे गगन, डॉ. ताराचंद, चालक राजेंद्र शुक्ला और बदन सिंह को जयपुर भर्ती कराना पड़ा। शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने दवा वितरण पर रोक लगा दी है।
कफ सिरप पीने से बच्चे की बिगड़ी तबीयत
घटना के संबंध में कलसाड़ा निवासी मुरारीलाल जोशी ने बताया कि उनके पोते गगन (3) को कई दिनों से खांसी और बुखार था। उसे सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टर ने कफ सिरप दिया। इसके बाद गगन की हालत बिगड़ गई। उसकी धड़कन बढ़ गई और वह बेहोश हो गया।
हालत खराब होने पर कपूर किया गया रेफर
बच्चे को महवा स्थित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक जैन के पास ले जाया गया, जिन्होंने उसे जयपुर रेफर कर दिया। दवा के रिएक्शन की शिकायत के बाद सीएचसी प्रभारी डॉ. ताराचंद योगी, 108 एम्बुलेंस चालक राजेंद्र शुक्ला और 104 एम्बुलेंस चालक बदन सिंह ने भी सिरप पी लिया। इसके बाद तीनों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।