Pushkar News : अजमेर विकास प्राधिकरण की पुष्कर क्षेत्र में प्रस्तावित तीन महत्वपूर्ण योजनाओं को रेरा से मंजूरी मिल गई है। लंबे समय से रुकी हुई इन परियोजनाओं के पास होते ही अब इनकी लॉन्चिंग और भूखंडों की नीलामी का रास्ता साफ हो गया है। इससे पुष्कर के पर्यटन, निवेश और बुनियादी विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
रेरा से हरी झंडी, अब लॉन्चिंग और नीलामी की तैयारी
आपको बता दें कि रेरा की मंजूरी मिलते ही एडिट के द्वारा जल्दी इन योजनाओं को लागू किया जाएगा। जिसके बाद ही भूखंडों का बंटवारा और नीलामी किया जाएगा। परियोजनाओं से जुड़ी रिजर्व प्राइस और अन्य जरूरी औपचारिकताएं पहले ही पूरी की जा चुकी हैं।
पुष्कर वेडिंग डेस्टिनेशन योजना से बढ़ेगा निवेश
होकरा क्षेत्र में करीब 44.4 हेक्टेयर भूमि पर वेडिंग डेस्टिनेशन योजना को विकसित किया जाएगा। इस योजना में करीब 21 फार्म हाउस ,42 अनौपचारिक दुकानें और 21 मेगा रिसॉर्ट प्रस्तावित किया गया है। यह योजना निवेशको और विवाह आयोजकों के लिए बेहद ही फायदेमंद है।
डेस्टिनेशन वेडिंग हब के रूप में उभरता पुष्कर
पुष्कर अब धार्मिक स्थलों के अलावा डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी जाना जाने लगा है। इस योजना से पुष्कर में धार्मिक,सामाजिक और व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगी। इससे नौकरी का भी सृजन होगा। कनास क्षेत्र में 34.27 हेक्टेयर भूमि पर तीर्थराज पुष्कर फार्म हाउस योजना विकसित की जाएगी। अजमेर पुष्कर बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग 18 पर स्थित होगी।
यह भी पढ़ें...जयपुर में बनेगा सबसे बड़ा डेटा सेंटर हब: 10 लाख युवाओं को दी जाएगी ट्रेनिंग, जानें सरकार की योजना










