rajasthanone Logo
Jaipur Data Centre Hub: राजधानी जयपुर में राजस्थान का सबसे बड़ा डाटा सेंटर बनने जा रहा है। जहां लाखों युवाओं को AI की ट्रेनिंग दी जाएगी। 

Jaipur Data Centre Hub: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दिशा में दुनिया तेजी से प्रगति कर रही है और इस दिशा को बरकरार रखने के लिए राजस्थान भी किसी से पीछे नहीं है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में प्रदेश का सबसे बड़ा डाटा सेंटर बनने जा रहा है। इस डाटा सेंटर का जल्द ही भूमि पूजन भी किया जाएगा आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जैक में आयोजित राजस्थान डिजिटल ग्लोबल समिति के इंपैक्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह घोषणा की है। 

21वीं सदी में मानवता की नई भाषा है AI - CM भजनलाल 

वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसको लेकर कहा कि AI केवल तकनीक नहीं, बल्कि 21वीं सदी में मानवता के लिए नई भाषा है। ऐसे में हमारे राज्य के युवा भी इसमें कम नहीं होंगे। उन्होंने स्टार्टअप्स और निवेशकों को यह अवसर दिया है कि वह राजस्थान में आकर निवेश करें, मुख्यमंत्री ने कहा कि AI हमें मदद करेगा कि हम कैसे राजस्थान को विकसित राजस्थान बना सकते हैं। इन सब तरीकों से देखें तो भजनलाल सरकार स्टार्टअप के लिए बेहतर इकोसिस्टम विकसित कर रही है। 

10 लाख युवाओं को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य

 इस डाटा सेंटर में 10 लाख लोगों को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य भी रखा गया है। अब इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सरकार का यह कदम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में कितना कारगर साबित होने वाला है। क्योंकि राजस्थान के हर गांव के बच्चे को AI की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वह अपने बेहतर भविष्य सुरक्षित कर पाएंगे और राजस्थान के लिए भी नया इतिहास लिख पाएंगे। 

मुख्यमंत्री ने इसको लेकर आगे कहा कि AI पॉलिसी से तकनीक अधिक पारदर्शी निष्पक्ष और निजता संरक्षित बनेगी। इससे सरकारी सेवाएं तेज और अधिक भरोसेमंद होगी। 

5379487