rajasthanone Logo
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त कब आएगी, इसकी तारीख सामने आ गई है। चलिए बताते हैं किस दिन किसानें की होगी बल्ले-बल्ले।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: देश भर के किसानों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त कब जारी होगी, इसका तारीख सामने आ गई है। किसानों के लिए इससे बड़ी खुशखबरी कुछ नहीं हो सकती है। क्योंकि रवि फसल के सीजन से पहले किसानों के लिए यह राशि खाद, बीज खरीदने में काफी मददगार साबित होने वाली है। चलिए आपको बताते हैं किस तारीख को किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त आएगी।

देशभर के कितने किसानों को मिलेगा पैसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज से 4 दिन बाद यानी 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पीएम किसान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी करने वाले हैं, जिसका लाभ देशभर के 9 करोड़ से अधिक पात्र किसानों को मिलने वाला है। बताते चलें कि पीएम किसान निधि योजना के तहत अब तक 3.75 लाख करोड़ रुपए किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जा चुके हैं और अब 21वीं किस्त के लिए 18,000 करोड़ रुपए किसानों के खाते में पहुंच जाएंगे।

राजस्थान के कितने किसान हैं लाभार्थी

राजस्थान की बात करें तो राजस्थान के 75 लाख किसानों को पीएम किसान निधि योजना के तहत 21वीं किस्त मिलने वाला है, जिससे किसानों को काफी सहायता मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद हर किस्त को एक क्लिक के साथ किसानों के खाते में पहुंचते हैं और इस बार भी प्रधानमंत्री है इस शुभ कार्य को करने वाले हैं। इतनी बड़ी संख्या में किसानों के खाते में राशि पहुंचना, वो भी बिना किसी झंझट के, यह किसी रिकॉर्ड से काम नहीं है। 19 नवंबर को हर किसान के खाते में दो-दो हजार रुपए की राशि क्रेडिट हो जाएगी। 

ये भी पढ़ें:-  Anta Bypoll Result: प्रमोद भाया की जीत पर बोले हनुमान बेनीवाल, धनबल के बदौलत हुई जीत, बांटे हजारों रुपये

5379487