rajasthanone Logo
 PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। दरअसल सरकार जल्द ही 20वीं किस्त जारी करने जा रही है। आइए जानते हैं क्या है इस किस्त के जारी होने की तिथि।

PM Kisan Yojana:  प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की 20वीं किस्त के लिए तारीख की घोषणा कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2 अगस्त को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से देश का लगभग 10 करोड़ किसानों के बैंक खातों में सीधे किस्त जारी की जाएगी। इस बार राजस्थान के लगभग 70 लाख से ज्यादा किसानों को इस किस्त का लाभ मिलने वाला है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से धनराशि जारी करेंगे 

आपको बता दें की सेवापुरी के बनौली गांव के अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी एक विशाल जनसभा का संबोधन करेंगे। इस संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री 1500 करोड़ से अधिक की पूरी हो चुकी विकास परियोजनाओं को भी जनता के सामने प्रस्तुत करेंगे। इतना ही नहीं बल्कि ऐसा कहा जा रहा है कि इस जनसभा के दौरान 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी व्यक्तिगत रूप से कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे।

राजस्थान के किसानों को लाभ 

राजस्थान को इस योजना का काफी ज्यादा फायदा हो रहा है। आपको बता दें कि पिछले किस्त में राज्य के लगभग 75 लाख किसानों को 2 हजार की किस्त प्राप्त हुई है। इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को 2000 की तीन किस्तों में सालाना 6000 दिए जाते हैं। 

लाभ पाने के लिए केवाईसी जरूरी 

आपको बता दें कि पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए और साथ ही धन के दुरुपयोग को भी रोकने के लिए सरकार द्वारा सभी लाभार्थियों के लिए केवाईसी और किसान कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। जो भी किसान केवाईसी सत्यापन नहीं करवाते हैं उन्हें इस वर्ष भुगतान में या तो देरी का सामना करना पड़ेगा या फिर उनके आवेदन रद्द भी हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें...Gift For Anganwadi Women: रक्षाबंधन के अवसर पर आंगनबाड़ी बहनों को मिलेगा बड़ा तोहफा, जानिए क्या होगा यह खास उपहार

5379487