rajasthanone Logo
Garibi Mukt Gaon Yojna: गरीबी मुक्त राजस्थान की तरफ कदम बढ़ाते हुए राजस्थान सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना की शुरुआत राज्य में कर दी है। आईए जानते हैं इससे संबंधित पूरी जानकारी।

Garibi Mukt Gaon Yojna:  गरीबी मुक्त राजस्थान के निर्माण की ओर राज्य सरकार ने एक और कदम रखते हुए बड़ी पहल की है। दरअसल पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के पहले चरण की शुरुआत राज्य में कर दी गई है। इसके तहत 5002 गांव का चयन किया गया है। सरकार की इस पहल के बाद बीपीएल परिवारों को वित्तीय सहायता, आजीविका सहायता और प्रेरणा प्रोत्साहन दिया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया के लिए 300 करोड़ का बजट तय किया गया है। 

स्व उत्थान करने वाले परिवारों के लिए प्रोत्साहन

आपको बता दे कि अपने स्वयं के प्रयासों से गरीबी रेखा से ऊपर उठने वाले बीपीएल परिवारों को प्रोत्साहित करने के लिए एक भेंट के रूप में 21000 की प्रोत्साहन राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।  पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के दौरान बीपीएल परिवारों के बैंक खातों का सत्यापन किया जा रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि हस्तांतरित करने के लिए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण का इस्तेमाल किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 22400 पात्र परिवारों में से 17891 परिवारों के खातों का सत्यापन किया जा चुका है। अब आने वाले दिनों में प्रोत्साहन राशि सीधा इन परिवारों के बैंक खातों में जमा हो जाएगी। 

आत्मनिर्भर परिवार कार्ड 

इन्हीं उन्नत परिवारों को और भी ज्यादा सहायता देने के लिए सरकार उन्हें आत्मनिर्भर परिवार कार्ड प्रदान करेगी। इस कार्ड का इस्तेमाल परिवार द्वारा भविष्य में अन्य विकास और कल्याणकारी योजना का लाभ उठाने के लिए किया जायेगा। 

हर गांव के लिए सर्वेक्षण आधारित कार्य योजना 

इससे पिछले चरण में चुने गए गांवों में 30631 बीपीएल परिवारों की पहचान की गई थी। हर परिवार का भौतिक सर्वेक्षण किया गया। अब उस डाटा को डिजिटल किया जाएगा और एक वेब पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा। अब इसी सर्वेक्षण के आधार पर सरकार हर गांव के लिए गरीबी मुक्त गांव कार्य योजना तैयार कर रही है। 

रोजगार और महिला सशक्तिकरण के लिए वित्तीय सहायता 

स्व रोजगार से संबंधित कार्यों के लिए हर बीपीएल परिवार को 1 लाख रुपए तक दिए जाएंगे। इसके अलावा स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हुई हर महिला के लिए 15 हजार रुपए की कार्यशील पूंजी दी जाएगी। इन सभी पहल का उद्देश्य ग्रामीण परिवारों और महिलाओं को सशक्त बनाना है। इसी के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों को विशेष वित्तीय पुरस्कार भी दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें...JDA Housing Scheme: जेडीए की चार आवासीय योजनाओं के लिए निकलने जा रही है लॉटरी, जानिए कैसे होगा आवंटन

5379487