rajasthanone Logo
CM Bhajanlal Sharma: राज्य सरकार ने आयुष्मान बाल सम्बल योजना के जरिए ऐसे बच्चों को 50 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज उपलब्ध कराने का प्रावधान किया है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

CM Bhajanlal Sharma: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के वंचित और जरूरतमंद वर्ग को प्राथमिकता दी है। इस दिशा में मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल सम्बल योजना शुरू की गई है, जोकि दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित बच्चों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह योजना उन बालक-बालिकाओं के लिए उम्मीद की नई किरण बनकर आएगी, जो महंगे उपचार के चलते इलाज छोड़ देते हैं।

50 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य सरकार ने इस योजना के जरिए ऐसे बच्चों को 50 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज उपलब्ध कराने का प्रावधान किया है।स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की राष्ट्रीय नीति 2021 के तहत सूचीबद्ध बीमारी से जूझ रहे 18 साल से कम आयु के बच्चों को समुचित इलाज, देखभाल और जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाना इस योजना का खास उद्देश्य है। राज्य सरकार ने इन बच्चों के लिए आर्थिक सहायता की प्रक्रिया को सुगम, पारदर्शी और प्रभावी बनाया है। 

5 हजार रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता

इसके साथ ही आपको बता दें कि उन्हें इलाज अवधि के दौरान 5 हजार रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता देने की व्यवस्था भी की गई है। योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की राष्ट्रीय नीति 2021 के तहत सूचीबद्ध दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बेहतर इलाज, देखभाल और सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Yuva Sambal Yojana: बेरोजगारी भत्ते पर रोक लगा रही सरकार, इंटर्न से वसूले 2.58 लाख रुपये

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चे के पालनकर्ता जनाधार नम्बर के जरिए ई-मित्र या एसएसओ आईडी से बायोमेट्रिक अथवा ओटीपी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन की पुष्टि अधिकृत चिकित्सा अधिकारी, एम्स जोधपुर और जेके लोन अस्पताल, जयपुर द्वारा ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी किए जाने के बाद होगी।

5379487