rajasthanone Logo
Rajasthan Farmer News: इस साल प्याज की लागत भी नहीं निकल पा रही है। प्याज में नमी की वजह से सही भाव भी नहीं मिल रहे हैं। हर साल प्रति हेक्टेयर करीब 2.90 लाख रुपए का मुनाफा देने वाले प्याज इस साल लागत तक नहीं निकाल पा रहे हैं।

Rajasthan Farmer News: खैरथल तिजारा कोटपुतली बहरोड और अलवर जिले के किसान इस साल प्याज के चलते काफी ज्यादा परेशान हैं।  काफी दिन तक मानसून चलने की वजह से प्याज में दाग आ गए हैं।  वहीं इस साल प्याज की लागत भी नहीं निकल पा रही है। प्याज में नमी की वजह से सही भाव भी नहीं मिल रहे हैं। हर साल प्रति हेक्टेयर करीब 2.90 लाख रुपए का मुनाफा देने वाले प्याज इस साल लागत तक नहीं निकाल पा रहे हैं।

किसान परेशान होकर प्याज को फेंक रहे

ऐसे में किसानों का कहना है कि उन्हें प्रति हेक्टेयर ₹100000 का घाटा हुआ है। ऐसे में किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में किसान कर्ज में डूब गए हैं। हालात इतने ज्यादा बिगड़ गए हैं किसानों ने प्याज के खेतों में भेड़ बकरियों और भैंसों को छोड़ दिया है। किसान परेशान होकर प्याज को फेंक रहे हैं, तो वहीं कुछ किसान प्याज खाने के लिए, गाय, भैंस और बकरियों को छोड़ रहे हैं।

महीनों की मेहनत पर पानी फिर गया

वहीं कटे हुए खेतों में जगह-जगह प्याज के ढेर दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें किसान मिट्टी में मिला रहे हैं या फिर सड़क किनारे फेंक कर छोड़ दिया गया है। खेतों में खड़ी फसल को इस तरह नष्ट होते देख किसानों की महीनों की मेहनत पर पानी फिर गया है। ऐसे मे किसान इस स्थिति से भावुक होकर काफी दुखी हैं।

5379487