rajasthanone Logo
Government Initiative: राजस्थान के मुख्यमंत्री के द्वारा ऊर्जा के क्षेत्र में विशेष पहल की गई है, जिसमें उपभोक्ताओं को स्वच्छता और सुरक्षित प्राकृतिक गैस की सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी। 

Rajasthan Government Initiative: राजस्थान में भजनलाल सरकार के द्वारा ऊर्जा के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा, पानी, सड़क सहित कई क्षेत्रों में काम किए जा रहे हैं। इस सरकार का उद्देश्य राजस्थान के लोगों को आवश्यक और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवानी है। वहीं राजस्थान की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना है और लोगों को सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाना है। इन सभी क्षेत्रों में भजनलाल सरकार के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। 

नीति से प्रदेशवासियों को रोजगार

राजस्थान सरकार की इस नीति में सिटी गैस वितरण क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए की विशेष कदम उठाए गए हैं। जिसमें पीएनजी और सीएनजी नेटवर्क का छोटे शहरों के साथ नगरों में तेजी से विस्तार किया जाएगा। इस पहल से राजस्थान के ग्रामीण और शहरी इलाकों में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इसके साथ ही पाइप लाइन को बनावाएं जाने से लेकर गैस आपूर्ति तक कई स्तरों पर रोजगार प्राप्त होगा।  

महिलाओं के जीवनस्तर मे सुधार

राजस्थान में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से लाखों महिलाओं के जीवन स्थिति में सुधार देखने को मिला है। जिसमें ग्रामीण महिलाओं को धुएं से भरी रसोई से छुटकारा मिला है। साथ ही उनके स्वास्थ्य में भी सुधार आया है। इस नीति से सीएनजी की पहुंच को सुनिश्चित करने से निरामय राजस्थान के लक्ष्य प्राप्ति में प्रभावी रूप से कार्य करेगी। वहीं परिवहन में सीएनजी का इस्तेमाल किए जाने से प्रदूषण में कमी आएगी। इसके साथ ही नागरिकों का स्वास्थ्य सुधरेगा। 

सरल प्रक्रिया से कंपनियों को स्वीकृति

राजस्थान सरकार की इस नीति से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इसमें वितरण कंपनियों के लिए भूमि आवंटन के साथ स्वीकृत प्रक्रिया को समयबद्ध एवं सरल बना दिया है। वहीं इस नीति के प्रत्येक जिले में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट सिटी गैस कमेटी (डीसीजीसी) भी गठित होगी। साथ ही, सीजीडी पोर्टल भी विकसित किया जाएगा। 

इसे भी पढ़े:- Ghar Ghar Solar Yojana: राजस्थान में अब सोलर पैनल लगवाना हुआ सस्ता, जानें कितने पैसे में लगवा सकते हैं कनेक्शन?

 

5379487