Kiku Sharda : राजस्थानी एक्टर और कॉमेडी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके कीकू शारदा एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं। टीवी शो राइज एंड फॉल में नजर आने के बाद उन्होंने अपने फैंस को राहत देने वाला अपडेट दिया है। हाल के दिनों में ऐसी खबरें तेजी से फैल रही थीं कि कीकू शारदा अब द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो का हिस्सा नहीं रहेंगे। इन अफवाहों पर अब खुद राजस्थानी अभिनेता ने विराम लगा दिया है।
कीकू ने एक इंटरव्यू के दौरान स्पष्ट किया कि वह अब भी शो का अहम हिस्सा हैं और टीम के साथ जल्द ही शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शो की रिहर्सल और शूटिंग की तैयारियां चल रही हैं, हालांकि टेलीविजन पर इसके प्रसारण की तारीख अभी तय नहीं हुई है। अभिनेता का कहना है कि दर्शकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि शो नवंबर में कभी भी वापसी कर सकता है। कीकू शारदा का यह बयान उन सभी रिपोर्ट्स का जवाब है जो उनके शो छोड़ने की अफवाहें फैला रही थीं।
कॉमेडी ही मेरी सबसे बड़ी राहत है – कीकू शारदा
किकू शारदा ने राइज एंड फॉल्स शो के अनुभव के बारे में बताया कि उन्हें एक अलग ही अनुभव मिला। आगे कहां के इस शो में वीकेंड काफी तनाव पूर्ण हो जाता है। लोग एक दूसरे पर आरोप लगाते हैं लड़ाई झगड़ा करते हैं। वही कॉमेडी को लेकर की को शारदा ने कहा कि कॉमेडी उनको राहत देती है और मनोरंजन से जोड़ती है। जब मैं परफॉर्म करता हूं तो खुद को स्वतंत्र महसूस करता हूं। यही मुझे आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है।
कपिल शर्मा शो छोड़ने की खबरों पर क्या बोले किकू
राजस्थानी एक्टर किकू शारदा ने कपिल शर्मा शो को छोड़ने की अफवाह पर नाराजगी जताई। कहा कि मुझे समझ नहीं आता ऐसी खबरें कौन फैला देता है और यह खबर देखते ही देखते इतनी बड़ी बन गई। जब राइस एंड फॉल शो से बाहर आया तब मुझे इस अफवाह के बारे में पता चला। मैं कपिल शर्मा का शो क्यों छोडूंगा वह एक धमाल मचाने वाला शो है। उस स्टेज पर जाकर मेरा दिल खुश हो जाता है मैं उस पूरी टीम के साथ बहुत अच्छा महसूस करता हूं।
यह भी पढ़ें...Asrani Death: अब नहीं सुनाई देगी जयपुर से निकले असरानी की प्यारी मुस्कान, बॉलीवुड में बनाई थी अपनी अलग पहचान










