rajasthanone Logo
Asrani Death: असरानी का असली नाम गोवर्धन असरानी था। उनके पिता भारत पार्टीशन के बाद पाकिस्तान से जयपुर आ गए थे। जयपुर में आकर उन्होंने कालीनों की दुकान खोली। आसानी को एक्टर बनना था और इसलिए वह घर छोड़कर मुंबई पहुंच गए थे।

Asrani Death:बॉलीवुड के हास्य अभिनेता असरानी का मुंबई में निधन हो गया है। असरानी का जीवन संघर्ष और कला के प्रति गहरी लगन के अनुसार रहा है। आपको बहुत बता दें कि उनका असली नाम गोवर्धन असरानी था। उनके पिता भारत पार्टीशन के बाद पाकिस्तान से जयपुर आ गए थे। जयपुर में आकर उन्होंने कालीनों की दुकान खोली। आसानी को एक्टर बनना था और इसलिए वह घर छोड़कर मुंबई पहुंच गए थे।

वीडियो आर्टिस्ट के तौर पर काम करते रहे

असरानी असरानी के पिता कभी भी नहीं चाहते थे कि वह एक्टर बने। इसके लिए उन्होंने कभी भी असरानी को इजाजत नहीं दी, लेकिन असरानी की शुरू से ही एक्टर बनने की ख्वाहिश थी। असरानी जयपुर में बचपन से ही रेडियो से जुड़ गए थे। पढ़ाई पूरी होने के बाद कई सालों तक वे वीडियो आर्टिस्ट के तौर पर काम करते रहे। वहीं जब उन्होंने मुंबई जाने का सोचा तो जयपुर में उनके दोस्तों ने उनकी मदद के लिए दो नाटक 'जूलियस सीजर' और 'अब के मोय उबारो' किए। जिससे उनकी जो भी कमाई हुई वह उन्होंने असरानी को दे दी ताकि वे मुंबई जा सके। ऐसे में असरानी मौका देखते ही मुंबई चले गए।

 एक्टिंग की शुरुआत जयपुर रंगमंच से की

आपको बताते चलें कि असरानी ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत जयपुर रंगमंच से की थी। उन्होंने 1960 से 1962 तक साहित्य कलाभाई ठाकुर से एक्टिंग की बारीकियां सीखीं। वहीं 1963 में उनकी मुलाकात फेमस निर्देशक हृषिकेश मुखर्जी से हुई जहां उन्हें सलाह दी गई कि वह अभी अभिनय की शिक्षा लें, फिर उन्होंने 1964 में फिल्म इंस्टीट्यूट पुणे में एडमिशन लिया और 1966 तक अभिनय की का कोर्स पूरा किया। असरानी ने 1967 में अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत फिल्म गुजराती फिल्म से की, जिसमें उनकी हीरोइन वहिदा थी।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Contestant: राजस्थान की दिविषा ने केबीसी जूनियर में किया कमाल, 9 साल की उम्र में जीते 25 लाख पॉइंट्स

जयपुर की गलियों से निकले असरानी ने अपनी मेहनत और लगन से बॉलीवुड में एक अलग ही स्थान बनाया, जो लोग आज भी उन्हें याद रखते हैं। वहीं जयपुर के कलाकारों का कहना है कि असरानी बॉलीवुड की ही नहीं बल्कि जयपुर की भी पहचान थे।

5379487