Rajasthan Contestant: सोनी चैनल के लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति जूनियर में राजस्थान के अजमेर की दिविशा वैष्षव ने अपनी बुद्धिमत्ता और आत्मविश्वास से सबका दिल जीत लिया। दिविशा ने शो में 25 लाख पॉइंट्स जीते हैं। आपको बता दें कि दिविषा की उम्र केवल 9 साल है। वहीं मंगलवार को प्रसारित होने वाले दूसरे एपिसोड में उन्होंने हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सवालों को बढ़िया और आसानी से जवाब देकर यह पॉइंट्स जीते हैं। दिविशा ने शो में 13 सवालों के सही जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने अपनी सारी लाइफ लाइन यूज कर ली थी। शो की शुरुआत 5 लाख रुपए के लिए दसवें प्रश्न से हुई थी।
10 सवालों में से 7 जवाब सही दिए
दिविशा ने इस 10 सवालों में से 7 जवाब सही दिए। जिसकी एवज में उनकी एक्सपर्ट व्यू लाइफलाइन जिंदा हो गई। 11वें सवाल का जवाब देने के लिए दिविशा ने एक्सपर्ट व्यू लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। जिससे उन्होंने 7.5 लाख पॉइंट हासिल किए। ऐसे ही उन्होंने 12वें सवाल के लिए संकेत सूचक लाइफ लाइन का यूज किया और 12.50 अपने हिस्से में किए।13वें प्रश्न का जवाब देने के लिए उन्होंने ऑडियंस कॉल लाइफलाइन का इस्तेमाल करके 25 लाख पॉइंट्स अपने नाम किए।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Film Festival 2025: ‘हुकुम’ को मिला बेस्ट फिल्म का खिताब, बॉलीवुड सितारों ने शो में लगाए चार चांद
14वें सवाल का जवाब नहीं दे पाई
दिविशा की सभी लाइन लाइफ इस्तेमाल खत्म हो जाने के कारण वह 14वें सवाल का जवाब नहीं दे पाई और ऐसे में उन्होंने गेम से क्विट कर लिया। आपको बता दें कि 14वें सवाल में पूछा गया था कि बाल साहित्य में लाइफटाइम उपलब्धि के लिए इंटरनेशनल बॉर्डर ऑन बुक्स फॉर यंग पीपल्स पुरस्कार का नाम किस लेखक के नाम पर है। वही शो में दिविशा ने 25 लाख पॉइंट्स जीते। दिविशा के बालिग होने के बाद यानी 18 साल के हो जाने के बाद ही उन्हें यह रकम मिलेगी।