Rajasthan Bollywood Updates: राजस्थान फिल्म निर्माताओं की शूटिंग के लिए पहली पसंद होती है। जब भी किसी फिल्म में शाही दृश्यों को दिखाना होता है, तो पहला नाम राजस्थान का ही आता है। इसका कारण राजस्थान की खूबसूरती, यहां के महल, किले और संस्कृति, जो किसी भी व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। राजस्थान का पहनावा, खाना और यहां की अनोखी परंपराओं के लिए देशभर में जाना जाता है। राजस्थान में कई सुपरहिट फिल्में शूट हो चुकी है, जिसकी वजह लोग उन जगहों पर जाकर फोटो खिंचवाते हैं।
राजस्थान में तू मेरी, मैं तेरा…मैं तेरा, तू मेरी फिल्म की शूटिंग
राजस्थान में एक रोमांटिक फिल्म तू मेरी, मैं तेरा…मैं तेरा, तू मेरी की शूटिंग की जा रही है। जिसको नवलगढ़ की हवेली में शूट किया जा रहा है। इस फिल्म के मुख्य किरदार के रूप कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे दिखाई देंगे और जिसको डायरेक्ट समीर विद्वांस द्वारा किया जा रहा है।

कार्तिक ने की भजनलाल से मुलाकात
राजस्थान में अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान कार्तिक आर्यन ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल से मुलाकात की है। जिसमें कार्तिक आर्यन ने भजनलाल से बड़े ही शिष्टाचार से बातचीत की है। बता दें कि हाल ही में कार्तिक आर्यन करण जौहर के प्रोडक्शन के द्वारा बनाई जाने वाली फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं।
इसे भी पढ़े:- Rajasthan Entertainment: मंडावा बना बॉलीवुड का पाकिस्तान, जानें झुंझुनू में फिल्माए गए कई सुपरहिट पाकिस्तानी सीन

कार्तिक और अनन्या की केमिस्ट्री
कार्तिक आर्यन के साथ अनन्या पांडे मुख्य किरदार में नजर आएंगी, जिनकी केमिस्ट्री देखना काफी दिलचस्प होगा। फैंस के द्वारा उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। कार्तिक के द्वारा की जाने वाले फिल्म सुपरहिट होती हैं। भजनलाल के साथ उन्होंने एक बंद कमरे में बात की थी, जिसके बारे में किसी को नहीं पता की उनके बीच क्या बातचीत हुई। जिसमें कार्तिक आर्यन पिंक कलर की सर्ट और वाइट कलर की पैंट पहने नजर आए।

अनन्या ने किए काले हनुमान जी के दर्शन
कार्तिक आर्यन के साथ अनन्या पांडे भी राजस्थान पहुंची थी। जहां अनन्या काले हनुमान जी के दर्शन करते हुए नजर आईं। जिसकी फोटो उन्होंने अपने अकाउंट पर भी शेयर की है। जिसमें वो येलो कलर की ट्रेडिशनल ड्रेस में बहुत ही सुंदर लग रही हैं। इस फोटो को पोस्ट करते समय उन्होंने आभार भी प्रकट किया है।