rajasthanone Logo
Jaipur Yashi Tank: जयपुर की रहने वाली यशी टैंक ने अपने ब्यूटी हैक्स और फैशन स्टाइल से लाखों लोगों के दिलों को जीता है।

Rajasthan Influencer: यशी टैंक को राजस्थान में ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में जाना जाता है। वहीं यशी के शुरुआती दौर से लेकर अभी तक लोगों ने बहुत प्यार दिया है। यशी को अपने अतरंगी फैशन और मेकअप में नए-नए तरीको के लिए जाना जाता है, तो आज इस खबर में यशी टैंक के बारे में जानेंगे।

कौन है यशी टैंक और कहां से की शुरुआत

यशी टैंक का जन्म राजस्थान के जयपुर में हुआ था, जो एक मारवाड़ी फैमली से संबंध रखती है। इसके साथ ही यशी टैंक ने अपने सोशल मीडिया जीवन की शुरुआत टिक टॉक से थी। जो अपने बॉयफ्रेड के साथ टिक टॉक पर डांस की वीडियों बनाती थी। इनकी डांस वीडियों धीरे-धीरे वायरल होने लगी, जिसकी वजह से लोग इनको पहचाने लगें। इनके वायरल होने का दूसरा कारण इनकी जोड़ी और यशी के बाल थे, जिसको लोगों ने बहुत प्यार दिया। आज यशी को राजस्थान ही नहीं देश भर में पसंद किया जाता है। 

Yashi Tank
यशी टैंक

यशी टैंक के ब्यूटी हैक और फैशन स्टाइल 

आज लोगों के द्वारा यशी को ब्यूटी हैक और फैशन स्टाइल के लिए जानते हैं, यशी के सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों फोलोवर्स है। वहीं इनके हर वीडियों को लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जाता है। बता दें कि यशी के साथ इनके ब्यूटी हैक में उनकी बहन विधि भी उनका साथ देती है। यशी फैन के द्वारा दिए गए टास्क को स्वीकार करती है साथ ही अपने अतरंगी मेकअप वीडियों को अपने फोलोवर्स के साथ शेयर करती है।

yashi tank
यशी टैंक

यशी ने कई फैशन शो में हिस्सा लिया है, साथ ही बता दें कि यशी का बॉयफ्रेड सूरज का साथ में एक अकाउंट चलाया जाता है। यशी अपने ग्लैमर लुक को लेकर अक्सर वायरल रहती है, साथ ही लड़कियों के द्वारा इनके हेयर केयर को अधिक फोलो किया जाता है।

इसे भी पढ़े:- Yukti Kapoor Hot Photos: राजस्थान की युक्ति कपूर बनी मैडम सर से फैशन आइकन, ग्लैमर और स्टाइल लुक में मचाया धमाल

5379487