rajasthanone Logo
RPSC Exam Calendar 2026: आयोग ने जनवरी से दिसंबर 2026 तक की परीक्षा तिथियां घोषित कर दी गई हैं। ऐसे में उम्मीदवार बेहतर तरीके से एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।

RPSC Exam Calendar 2026: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा साल 2026 में प्रस्तावित प्रतियोगी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। वहीं नए साल की शुरुआत से पहले जारी इस परीक्षा कार्यक्रम को प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है। ऐसे में अभ्यर्थी लक्ष्य तय कर सुनियोजित तरीके से तैयारी कर सकेंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2026 की परीक्षाओं की शुरुआत आयोग के अनुसार वर्ष 2026 की परीक्षा प्रक्रिया की शुरुआत 11 जनवरी को डिप्टी कमांडेंट परीक्षा-2025 से होगी। फिर इसके बाद जनवरी से नवंबर 2026 तक कुल 16 भर्ती परीक्षाओं की प्रस्तावित तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। इसके अलावा अप्रैल से दिसंबर के बीच 5 तिथियां अन्य संभावित परीक्षाओं के लिए आरक्षित रखी गई हैं, जिससे नई भर्तियों या किसी तकनीकी कारण से परीक्षा आयोजन प्रभावित न हो।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एग्जाम्स में ट्रांसपेरेंसी को बढ़ावा देने के लिए आयोग कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं पर खास जोर दे रहा है। इस लिस्ट में लेक्चरर परीक्षा 15 जनवरी 2026 और सहायक विद्युत निरीक्षक परीक्षा एग्जाम 1 फरवरी 2026 को ऑनलाइन के जरिए होगा। इसके साथ ही आपको बता दें कि साल 2012 से 2018 के बीच 160 परीक्षाएं ऑनलाइन सफलतापूर्वक हो चुके हैं। 

यह भी पढ़ें- RBSE Board Exam 2025 : बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों को बड़ी सौगात, टॉपर्स की कॉपियां वेबसाइट पर जारी

आयोग अध्यक्ष उत्कल रंजन साहू का कहना है कि कैलेंडर पहले जारी करने का मकसद है है कि अभ्यर्थी बेहतर तरीके से अपनी योजना बना सकते हैं।  वहीं एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। अभ्यर्थी विज्ञापन के साथ या तुरंत बाद परीक्षा तिथि घोषित होने से मानसिक रूप से तैयार रहते हैं और अपनी तैयारी में तय सीमा में पूरी कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि डिप्टी कमांडेंट से लेकर संरक्षण अधिकारी सहित विभिन्न पदों की भर्ती परीक्षाओं की संभावित तिथियां जनवरी से दिसंबर 2026 तक तय कर दी गई हैं।
 

5379487