Rajasthan Staff Selection Board Exam: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने 2026 की पहली बड़ी भर्ती परीक्षा शुरू कर दी है। थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा (REET Mains 2025) राज्य के 14 जिलों में 17 से 20 जनवरी तक आयोजित की जा रही है। पहले दिन कल लेवल-1 की परीक्षा हुई। पहले दिन की परीक्षा के लिए 240,690 उम्मीदवार रजिस्टर्ड थे।
लेवल-2 की परीक्षा आज से शुरू
लेवल-2 की भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो रही है। आज सुबह की पहली शिफ्ट में साइंस और मैथ्स, और दूसरी शिफ्ट में सोशल साइंस का पेपर होगा। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी: सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से 5:30 बजे तक। उम्मीदवारों को समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्रों में एंट्री बंद कर दी जाएगी।
9.54 लाख उम्मीदवार रजिस्टर्ड
यह भर्ती परीक्षा REET के लेवल-1 और लेवल-2 में 7,759 पदों के लिए हो रही है। इस परीक्षा के लिए लगभग 9.54 लाख उम्मीदवार रजिस्टर्ड हैं। उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो और ID कार्ड साथ लाना होगा। अगर ID कार्ड पर फोटो 3 साल से ज्यादा पुराना है, तो उसे अपडेट करवा लें। ID कार्ड पर लगी फोटो उम्मीदवार के चेहरे से मिलनी चाहिए।
ड्रेस कोड के नियमों का पालन करें
उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा जारी ड्रेस कोड के नियमों का भी पालन करना होगा। बड़े बटन वाले कपड़े न पहनें। परीक्षा केंद्र पर सिर्फ़ पतले सोल वाली चप्पल या जूते पहनकर जाएं। महिला उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान कोई भी गहने पहनने की इजाजत नहीं है।
स्टोल और शॉल की इजाजत नहीं
बोर्ड के चेयरमैन आलोक राज ने कल जयपुर के एक परीक्षा केंद्र पर महिला उम्मीदवारों से दुपट्टे हटाने के लिए कहने पर स्टाफ को फटकार लगाई। उन्होंने साफ किया कि महिलाओं को परीक्षा के दौरान दुपट्टा पहनने की इजाजत है। सुरक्षा कारणों से स्टोल और शॉल की इजाजत नहीं है, लेकिन दुपट्टा पहनने की इजाजत है।
यह भी पढ़ें-










