Rajasthan Board 2025: हर साल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE)10वीं औप 12वीं बोर्ड एग्जाम कनडक्ट करवाता है। इस साल 10वीं की परीक्षा 6 मार्च ससे 4 अप्रैल तक चली थीं। वहीं 12वीं की परीक्षा 6 मार्च से 7 अप्रैल तक चली थी। इस साल राजस्थान बोर्ड10वीं की परीक्षा में करीब 11 लाख और12वीं की परीक्षा में लगभग 8 लाख लड़कियां और लड़के शामिल हुए थे। वहीं सभी स्टूडेंट्स राजस्थान बोर्ड के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि रिजल्ट 18 मई से 24 मई तक कभी भी आ सकता है।
12वीं की तीनों स्ट्रीम का एक साथ आ सकता है रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड ने अभी ऑफिशियली किसी भी तारीख की घोषणा नहीं की है। राजस्थान बोर्ड 2025 रिजल्ट के एक दिन पहले ही रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा करता है। मिली जानकारी के मुताबिक 12वीं की तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ ही जारी किया जाएगा। आप अपना रिजल्ट rajresults.nic.in लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। पिछली साल 10वीं का रिजल्ट 2 जून, 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 18 मई और 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का 25 मई को घोषित किया गया था।
ऐसे करें रिजल्ट चेक
अपना रिजल्ट देखने के लिए आप rajresults.nic.in पर जाएं। फिर 10वी रिजल्ट या 12वीं रिजल्ट पर क्लिक करके अपना रोल नम्बर और डेट ऑफ बर्थ डालें और इसे सबमिट कर दें। इसके बाद आपको अपना रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
सितंबर में होता है कंपार्टमेंट एग्जाम
वहीं कहीं छात्र परीक्षा देने के बाद से ही अपने रिजल्ट को लेकर टेंशन में आ जाते हैं। ऐसे में टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। अगर आप 1 या 2 सब्जेक्ट में फेल भी हो जाते हैं तो सितंबर में कंपार्टमेंट एग्जाम करवाता है। जिसमें आप अच्छे अंक ला सकते हैं। इसके लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।