rajasthanone Logo
RBSE 10th Result 2025: राजस्थान बोर्ड दसवीं कक्षा रिजल्ट का इंतजार कर रहें लाखों विद्यार्थियों का रिजल्ट कल यानी अट्ठाईस मई को शाम चार बजे जारी किया जाएगा। आज शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने ट्वीट कर रिजल्ट जारी होने की जानकारी दी।

RBSE: राजस्थान बोर्ड दसवीं कक्षा रिजल्ट का इंतजार कर रहें लाखों विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि कल यानी अट्ठाईस मई को शाम चार बजे जारी किया जाएगा। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वीसी रूप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर से जुड़कर रिजल्ट जारी करेंगे। गौरतलब है कि बाईस मई को 12वीं आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स के रिजल्ट घोषित किए गए थे। 

ग्यारह लाख बच्चों को है रिजल्ट का इंतजार 

जानकारी के लिए बता दें कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं परीक्षा के लिए दस लाख सोलह हजार नौ सौ तिरेसठ छात्रों ने पंजीकृत हैं। इसमें से सेकेंडरी वोकेशनल वर्ग के कुल सतहत्तर हजार दो सौ छिहत्तर छात्र शामिल हैं। साथ ही एक हजार दो सौ उनचास परीक्षार्थियों ने सेकेंडरी विशेष योग्यजन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan House Reconstruction: सीएम भजनलाल शर्मा ने किया राजस्थान हाउस के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण

सात हजार दो सौ तिरासी छात्रों ने प्रवेशिका परीक्षा के लिए, तैंतीस परीक्षार्थियों ने प्रवेशिका वोकेशनल के लिए और पांच परीक्षार्थी ने प्रवेशिका विशेष योग्यजन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट चेक चेक कर सकते हैं। 

मंत्री ने ट्वीट करके दी जानकारी 

आज शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने ट्वीट कर रिजल्ट जारी होने की जानकारी दी। मंत्री ने x पर लिखा कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं का रिजल्ट कल 28 मई को कोटा से जारी किया जाएगा। 

ऐसे चेक करें रिजल्ट 

1. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर पर पहले ब्राउज़र खोलें
2. इसके बाद आरबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं
3. होमपेज पर Secondary Examination Result 2025 लिंक पर क्लिक करें
4. इसके बाद मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर, नाम आदि डालें और सबमिट का बटन दबाएं। 
5. जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने आपका रिजल्ट दिखाई दे जाएगा। इसके बाद इसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें। 

5379487