rajasthanone Logo
AI Education In Jaipur: जयपुर की निम्स यूनिवर्सिटी ने युवाओं के लिए 'इंस्टीट्यूट ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और साइबरनेटिक्स की शुरुआत की है।

AI Education In Jaipur:

AI Education In Jaipur: वर्तमान समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आधुनिक तकनीकों पर लोगों की निर्भरता तेजी से बढ़ रही है। चाहे रोजगार की बात हो या अन्य क्षेत्रों की, आज की युवा पीढ़ी एआई और रोबोटिक्स जैसी उभरती तकनीकों को तेजी से अपना रही है। ऐसे में इन विषयों की पढ़ाई और ट्रेनिंग की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। इसी सोच के साथ मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप, नीति आयोग, राजस्थान सरकार और इंडिया एआई मिशन ने युवा और महिलाओं को एआई स्किल्स सिखाने के लिए कई तरह के प्रोग्राम शुरू किए हैं। 

इस विश्वविद्यालय में मिलेगी एआई, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स की ट्रेनिंग

जयपुर की निम्स यूनिवर्सिटी ने युवाओं के लिए 'इंस्टीट्यूट ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और साइबरनेटिक्स की शुरुआत की है। यह प्रदेश का पहला ऐसा डेडिकेटेड इंस्टीट्यूट है, जहां युवाओं को एआई, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स, ड्रोन टेक्नोलॉजी और साइबर सिक्योरिटी की वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग दी जाएगी। राजस्थान सरकार और यूनिवर्सिटी के बीच एमओयू के तहत यह इंस्टीट्यूट राइजिंग राजस्थान पहल का हिस्सा है। 

कब से शुरू होगा बैच?

यूनिवर्सिटी के चांसलर बलवीर सिंह तोमर ने बताया कि इंस्टीट्यूट में 16 से ज्यादा लैब्स हैं। इनमें एन-वीडियो की एआई चिप लैव, जर्मनी की कूका रोबोटिक्स लैब, सीमेंस की ऑटोमेशन लैब, कनाडा की कैप्टिक्स ड्रोन टेक्नोलॉजी लैब शामिल हैं। साथ ही यहां गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, सिस्को कंपनियों के प्रोफेशनल्स और विदेशी यूनिवर्सिटीज के प्रोफेसर रेगुलर वर्कशॉप और ट्रेनिंग देंगे। इंस्टीट्यूट में पहला बैच 25 जुलाई से शुरू होगा। यह इंस्टीट्यूट इंडो-पैसिफिक यूरोपियन हब फॉर डिजिटल पार्टनरशिप (INPES) के रूप में मान्यता प्राप्त है।

स्टूडेंट्स, टीचर्स सीखेंगे AI टूल्स

'AI किरण' प्रोग्राम इंडिया एआई मिशन के तहत शुरू किया है। इसका मकसद आम लोगों को एआई से जुड़ी स्किल्स सिखाना है। AI इकोसिस्टम बनाने के लिए इस पहल को 4 हिस्सों में बांटा है। पहले 'अवेयरनेस' में लोगों को एआई के बारे में जानकारी दी जाएगी। दूसरे 'एजुकेट' में स्टूडेंट, टीचर्स और आमजन को एआई के बारे में पढ़ाया जाएगा। तीसरे 'सक्षम बनाना' में AI टूल्स का इस्तेमाल करना सिखाया जाएगा, वहीं, चौथे 'मेंटरशिप' में एक्सपर्ट्स लोगों को सही दिशा में आगे बढ़ने में मदद किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...Atal Gyan Kendra Jodhpur: अब गांवों तक फैलेगी डिजिटल शिक्षा की जड़े, खोले जाएंगे अटल ज्ञान केंद्र, दी जाएगी रोजगार प्रेरक ट्रेनिंग

 

5379487