rajasthanone Logo
Rajasthan Contract Teacher Regularisation: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने संविदा शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी दी है और कहा कि उन्हें पक्का करने का काम शुरू किया जा चुका है।

Rajasthan Contract Teacher Regularisation: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर संविदा शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं, जिससे शिक्षकों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। बताते चलें कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने यह साफ कर दिया है कि संविदा शिक्षकों को स्थाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शिक्षक संघ राष्ट्र के राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के दौरान उन्होंने यह दावा किया है। इससे शिक्षकों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। क्योंकि अब उसे भी पक्की नौकरी मिल जाएगी।

शिक्षकों को स्थाई करने का काम शुरू- दिलावर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सम्मेलन में मदन दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर संविदा पर कार्यरत सभी शिक्षकों को स्थाई करने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही शिक्षक कल्याण बोर्ड की फाइल भी आगे भेजी जा चुकी है। मंत्री जी ने भरोसा दिलाया है कि उनके दोनों मुद्दों का समाधान जल्द ही हो जाएगा। मदन दिलावर ने आगे कहा कि थर्ड ग्रेड से सेकंड ग्रेड में शिक्षकों को प्रमोशन देने का काम भी जल्द ही किया जाएगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री और संबंधित अधिकारियों से लगातार बातचीत चल रही है।

'ट्यूशन को प्राथमिकता दी तो होगी कार्रवाई'

उन्होंने बताया कि शिक्षक संघ राष्ट्रीय को जल्द ही सरकारी मान्यता मिल जाएगी। इससे पहले भी इसको लेकर प्रयास किए गए थे, लेकिन वित्त विभाग की ओर से कुछ आपत्तियां आई थी, जिसके कारण उसे समय यह सफल नहीं हो पाया था। उन्होंने शिक्षकों से आवाहन किया है कि वह अपने व्यवहार ऐसे रखे जिससे कि छात्र-छात्राओं को से प्रेरणा मिले। शिक्षा मंत्री ने आगे यह भी चेतावनी दे दी है कि अगर किसी शिक्षक के खिलाफ यह शिकायत मिली रही है कि वह ट्यूशन को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं, तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जा रही है।

'स्कूलों में नहीं आएगा कोई विदेशी सामान'

वहीं उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि स्कूलों में सिर्फ स्वदेशी सामग्री ही खरीदी जाएगी। किसी भी विदेशी सामान खरीदने पर कार्रवाई की जाएगी। इससे साफ है कि राजस्थान के संविदा शिक्षकों का भाग्य खुलने वाला है और जल्दी उनके हाथ में भी पक्की नौकरी होगी।

5379487