rajasthanone Logo
Rajasthan Health Department: राजस्थान के 7 नर्सिंग कॉलेज में 11 नए तरह के स्पेशलिटी कोर्स शुरू किए गए हैं। जानें क्या है इसकी डिटेल्स।

Rajasthan Health Department: राजस्थान में मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए गुड न्यूज़ सामने आई है। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने मेडिकल की तर्ज पर अब नर्सिंग में 11 तरह के स्पेशलिटी कोर्स शुरू किए हैं। इन कोर्सेज में 20-20 सीटों की संख्या होगी और साथ नर्सिंग कॉलेज में इसके लिए प्रवेश परीक्षा अनिवार्य होगा। इन कोर्सेज की पढ़ाई जिन कॉलेजों में होगी, उनमें कॉलेज ऑफ नर्सिंग जयपुर, आरयूएचएस कॉलेज आफ नर्सिंग अजमेर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर, एवं भरतपुर शामिल है।

50 फीसदी का कोटा रहेगा रिजर्व

इन नए कोर्सेज में सीटों में 50 फीसदी का कोटा सर्विस क्रांतिकारी और 50 फीसदी फ्रेशर के लिए रिजर्व रहने वाला है। वहीं न्यूनतम योग्यता की बात करें तो वह है बीएससी नर्सिंग एवं एमएससी नर्सिंग वाले छात्र भी प्रवेश परीक्षा देने के योग्य होंगे। सत्र 25-26 में प्रवेश लेने वालों को टेस्ट देना अनिवार्य होगा, जिसकी ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

मरीजों को मिल सकेगी क्वालिटी युक्त इलाज

बताते चलें कि इन सात नर्सिंग कॉलेजों में 11 तरह के जो स्पेशल कोर्सेज शुरू किए गए हैं, उसे कुछ इस प्रकार से डिजाइन किया गया है, जिससे न सिर्फ छात्रों को बल्कि, इमरजेंसी ऑन्कोलॉजी, हेमेटोलॉजी, न्यूरोलॉजी, क्रिटिकल केयर में आने वाले मरीजों को क्वालिटी युक्त केयर मिल सकेगी और इससे छात्रों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। 

5379487