rajasthanone Logo
CUET UG Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी के परिणाम जारी कर दिए हैं। आईए जानते हैं कैसे चेक करें अपना रिजल्ट और क्या है एडमिशन प्रक्रिया।

Result of CUET UG: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 4 जुलाई को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। देश भर के लगभग 13 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो चुका है। आईए जानते हैं कैसे करें अपने परीक्षा परिणाम की जांच। 

कैसे करें रिजल्ट चेक 

परिणाम को चेक करने के लिए आप एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद आपको अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि डालनी होगी। इसके बाद आपको आपका परिणाम स्क्रीन पर शो हो जाएगा। यहां आप अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।

स्कोरकार्ड में क्या है शामिल

स्कोरकार्ड में आपको विषयवार अंक, परसेंटाइल स्कोर और क्वालीफाइंग स्टेटस देखने को मिलेगा। यह स्कोरकार्ड प्रवेश प्रक्रिया के अगले चरण के लिए काफी जरूरी है। दरअसल देश भर के विश्वविद्यालय में अपने स्नातक कार्यक्रमों के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने में सीयूईटी के परिणाम ही देखे जाते हैं। यह एक प्राथमिक प्रवेश द्वार है। 

उत्कृष्ट छात्र प्रदर्शन 

इस बार परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन देखने को मिला। एक छात्र ने पांच में से चार विषयों में 100 परसेंटाइल हासिल की है। इसी के साथ 17 उम्मीदवारों ने तीन विषयों में 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं ‌। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि डेढ़ सौ अन्य उम्मीदवारों ने दो विषयों में 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं ‌। 

कैसे लें कॉलेज में एडमिशन 

परिणाम के घोषित होते ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाती है। विश्वविद्यालय अपने प्रवेश नोटिस जारी करेंगे। जिनमें से प्रत्येक तीन मुख्य मार्ग में से किसी एक को चुनेंगे। आईए जानते हैं क्या है यह तीन मुख्य मार्ग। 

पहले मार्ग 

काउंसलिंग आधारित ऐडमिशन: इसमें विश्वविद्यालय उम्मीदवारों के पंजीकरण और उनके पाठ्यक्रम और कॉलेज प्रेफरेंस के आधार पर उन्हें एडमिशन देने के लिए अपना काउंसलिंग पोर्टल खोलते हैं। यह काउंसलिंग पोर्टल सीयूईटी स्कोर, श्रेणी और सीट उपलब्धता के आधार पर छात्रों को सीट आवंटित करता है। 

दूसरा मार्ग 

डायरेक्ट एप्लीकेशन: इस प्रक्रिया में छात्र सीधे विश्वविद्यालय के पोर्टल पर ही आवेदन करते हैं। इसके बाद एक मेरिट लिस्ट निकल जाती है जो की सीयूईटी स्कोर के आधार पर बनी होती है। इस मेरिट लिस्ट के अनुसार शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाता है। यह तरीका निजी कॉलेज और कुछ राज्य संस्थाओं में काफी ज्यादा आम है।

तीसरा मार्ग 

हाइब्रिड मोड: इस प्रक्रिया में अतिरिक्त साक्षात्कार, एसओपी या फिर पोर्टफोलियो समीक्षा के साथ सीयूईटी स्कोर के बेस पर प्रवेश दिया जाता है। यह प्रणाली रचनात्मक या विशेष पाठ्यक्रमों में इस्तेमाल की जाती है।

इसे भी पढ़ें:-OTR KYC Registration:  केवाईसी नहीं कराया तो अभ्यर्थियों को करना पड़ेगा दिक्कत का सामना, जानिए क्यों है यह जरूरी

5379487