rajasthanone Logo
North Western Railway: राजस्थान में फुलेरा-डेगाना रेलमार्ग का दोहरीकरण किया जाएगा, जिसके विद्युतीकरण होने पर रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा। 

North Western Railway: राजस्थान में लोगों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए रेल विभाग द्वारा कई रेलमार्गों की व्यवस्था की जा रही है। खासकरइस गर्मी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा लोगों को इस गर्मी में राहत के लिए रेल की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। रेलवे विभाग द्वारा राजस्थान के अलग-अलग शहरों में रेल की सुविधा बेहतरीन करने के लिए नई ट्रेनें चलाई जा रही हैं। 

फुलेरा-डेगाना रेलवे की 108.75 किमी दोहरी लाइन

राजस्थान में रेल विभाग के द्वारा फुलेरा-डेगाना रेलवे स्टेशन के बीच डबल लाइन को लेकर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इन रेल स्टेशनों के बीच 108.75 किलोमीटर का दोहरी लाइन का कार्य किया जा रहा है। रेल यात्रियों के सफर को सुगम बनाने के लिए रेल विभाग द्वारा लोगों को ट्रेन की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जा रही है। 

दोहरी लाइन का निर्माण

राजस्थान में चलने वाली डेगाना-फुलेरा और इसके बाद लौटते समय फुलेरा से डेगाना 13 रेलवे स्टेशनों को शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही इन रेलवे स्टेशनों से यात्रा करने वाले रेलवे के यात्रियों को डबल लाइन के साथ विद्युतीकरण की भी सुविधा प्रदान की जाएगी। 

इन स्टेशनों को किया शामिल 

आपको बता दें कि रेलवे विभाग के अनुसार इस रेल के स्टेशनों में बेसरोली, कुचामन सिटी, मकराना जंक्शन, बेहरोड़, नावां सिटी, नया खरड़िया, गोविंदी मारवाड़ के साथ फुलेरा से डेगाना तक आते हैं। इस रेल के चलने से रेल यात्रियों को फुलेरा से जयपुर जाने में मात्र 20 से 25 मिनट का समय लगेगा। 

दोहरी लाइन के फायदे

दोहरी लाइन के फायदे ये हैं कि जब ट्रेन दूसरी ट्रेन से लेट हो जाने पर दोनों का समय एक समान होने के कारण उनमें से किसी एक ट्रेन को किसी अन्य स्टेशन पर इंतजार करना पड़ता था। जिस वजह से यात्रियों का काफी समय व्यर्थ होता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि दोहरी लाइन के कारण एक साथ दो ट्रेनें साथ में जा सकेंगी। वहीं विद्युतीकरण की स्पीड बढ़ाने से यात्री अपने गंतव्य स्थान पर आसानी और जल्दी पहुंच जाएंगे।

इसे भी पढ़े:- Jaipur Metro New Project: भजनलाल सरकार द्वारा जयपुर में नई मेट्रो परियोजना, 43 किमी रूट से हजारों लोगों को मिलेगा लाभ

5379487