rajasthanone Logo
Summer Special Trains: भारतीय रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यात्रियों को राहत प्रदान करने के लिए 23 विशेष ट्रेन शुरू की जाएंगी। आईए जानते हैं इससे जुड़ी हुई मुख्य बातें।

Summer Special Trains:  गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली है और लोग घूमने के लिए अधिकतर रेलवे का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में बढ़ती भीड़ को देखकर भारतीय रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल यात्रियों को राहत प्रदान करने के लिए 23 विशेष ट्रेनें शुरू की गई हैं। यह ट्रेन उत्तर और दक्षिण भारत के अलग-अलग राज्यों में चलाई जा रहे हैं। यें ट्रेन दिल्ली, मुंबई, अजमेर, जयपुर, उदयपुर और हैदराबाद जैसे शाहरुख को कनेक्ट करेंगी। आईए जानते हैं इससे जुड़ी हुई मुख्य बातें। 


क्या-क्या रहेंगे रूट 

यें ट्रेन मुंबई सेंट्रल दिल्ली, उदयपुर सिटी श्री माता वैष्णो देवी कटरा, अजमेर-शोलापुर, जयपुर-बांद्रा, पुरानी दिल्ली-मुंबई सेंट्रल, मुंबई सेंट्रल-भिवानी, अजमेर-दौंड, और अजमेर-संतरागाछी जैसे रूटों पर चलेगी। इसके अलावा कुछ ट्रेनों पर दबाव कम होगा। इन ट्रेनों में बांद्रा-अजमेर, भिवानी-वलसाड, काचीगुड़ा-हिसार, हैदराबाद-जयपुर और अजमेर-मैसूर शामिल हैं।

इनमें से कई ट्रेनों को गर्मियों के चरम समय पर चलाया जाएगा। यात्रीगण इन्हें ऑनलाइन या फिर आरक्षण काउंटर पर बुक कर सकते हैं। इसी के साथ यह भी सुझाव दिया जाता है कि यात्री अपडेट किए गए समय, उपलब्धता और बुकिंग विवरण के लिए आधिकारिक रेलवे पोर्टल पर नजर जरूर डालें। 

23 मई को संचालित होगी बांद्रा टर्मिनस जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

इन नई ट्रेनों में सबसे ज्यादा उल्लेखनीय बांद्रा टर्मिनस जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल है। यह ट्रेन 23 मई को एक तरफ सेवा के रूप में संचालित की जाएगी। यह ट्रेन  दोपहर 3:00 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होकर अगली सुबह 10:40 पर जयपुर पहुंचेगी। 
जयपुर पहुंचने तक इस ट्रेन का सफर बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, साबरमती, पालनपुर, आबू रोड, पालन, अजमेर और किशनगढ़ सहित कई महत्वपूर्ण जंक्शनों से होकर गुजरेगा। यह ट्रेन 18 कोच से बनी है। इन 18 कोच में 16 थर्ड एसी इकोनामिक कोच हैं।

इसे भी पढ़े:-  राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर: 6 शहरों में 45 डिग्री पार तापमान, 48 घंटों में जताई तेज आंधी की आशंका

5379487