Railway Ticket Upgradation: भारतीय रेलवे द्वारा अपनी टिकट अपग्रेडेशन नीति में संशोधन किया गया है। इस संशोधन की खास बात यह है कि अब यात्रीगण स्लीपर क्लास से सेकंड एसी में सीट उपलब्धता के आधार पर मुफ्त अपग्रेडेशन कर सकते हैं। रेलवे द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद से यात्रियों की सुविधा में बढ़ोतरी हुई है।
सेकंड एसी के लिए नहीं देना होगा कोई अतिरिक्त किराया
अभी तक भारतीय रेलवे की ऑटो अपग्रेडेशन प्रणाली द्वारा स्लीपर क्लास के टिकट वाले यात्रियों को सीट उपलब्ध होने पर बिना किसी अतिरिक्त लागत के थर्ड एसी में ले जाने की अनुमति प्रदान थी। लेकिन अब इस अपग्रेडेशन में सेकंड एसी भी शामिल हो गया है। आसान शब्दों में कहें तो यात्री जिसने स्लीपर टिकट के लिए भुगतान किया है अब वह बिना कोई अतिरिक्त शुल्क चुकाए इस किराए पर सेकंड एसी की यात्रा भी कर सकता है।
कैसे करता है यह मुक्त अपग्रेड काम
दरअसल यात्री आरक्षण प्रणाली अंतिम चार्ट तैयार करने के वक्त इस प्रक्रिया को संभालती है। जैसे कि जब भी कोई टिकट बुक किया जाता है तो यात्रियों को 'ऑटो अपग्रेड पर विचार करें' का विकल्प दिखाई देता है। अब यहां पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि अगर यात्री सक्रिय रूप से इस विकल्प को नहीं चुनता तो सिस्टम खुद ब खुद ही सहमति मान लेता है और इसे डिफॉल्ट हां कर देता है।
क्यों है यह बदलाव जरूरी
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक स्लीपर क्लास के टिकटों की ज्यादा मांग और सेकंड एसी की सीटों के कम इस्तेमाल की वजह से यह फैसला लिया गया है। अब जब यें सीटें खाली ही रह रही हैं तो क्यों ना इनके इस्तेमाल से यात्री सुविधाओं का आनंद लें