rajasthanone Logo
Jaipur Metro: जयपुर में मेट्रो के पहले चरण की परियोजना ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। आइए जानते हैं कब तक पूरा हो सकता है यह काम।

Jaipur Metro: 8 महीने की देरी के बाद आखिरकार जयपुर मेट्रो के पहले चरण की परियोजना ने गति पकड़ ली है। डीपीआर को अंतिम रूप देने के बाद बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन पर काम शुरू हो चुका है। यह परियोजना जयपुर में सार्वजनिक परिवहन को काफी ज्यादा बेहतर बनाएगी। 

मेट्रो लाइन का विस्तार 

शुरुआत में मेट्रो लाइन की लंबाई 2.85 किलोमीटर तय करने की योजना की गई थी लेकिन अपडेटेड योजना में इसे बढ़ाकर 3.8 किलोमीटर कर दिया गया। आपको बता दें इसमें से लगभग 1 किलोमीटर एलिवेटेड और 2.8 किलोमीटर अंडरग्राउंड होगा। इस परियोजना में दो स्टेशन स्थापित किए जाएंगे: गल्टा गेट और ट्रांसपोर्ट नगर। 

गल्टा गेट 

गल्टा गेट बनने से कई लाभ होंगे। इसकी गहराई केवल 15 मीटर है जबकि रामगंज स्टेशन की गहराई 19 मीटर है। इसी के साथ इससे ओपन कट करने का उपयोग संभव हो गया है, जिससे निर्माण कर आसान और अधिक के फायदे हो गया है। इससे अनुमानित बचत लगभग 50 करोड़ रुपए है। आपको बता दें कि अब इस परियोजना के प्रारंभिक योजना से 6 महीने पहले पूरा होने की उम्मीद है।

संशोधित समय सीमा और लागत दक्षता 

मूल रूप से चरण 1सी परियोजना 2027 तक पूरी हो जानी थी लेकिन देरी की वजह से अभी समय सीमा को बढ़ाकर अप्रैल 2028 कर दिया गया है। इसी के साथ एक और बात का पता चला है कि परियोजना के लागत बढ़ने के बजाय और कम हुई है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Vande Bharat Train: जयपुर से होकर गुजरेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानें क्या मिलेंगी सुविधाएं

5379487