Rajasthan Vande Bharat Train: राजस्थान में रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन इस महीने शुरू होने जा रही है। यह ट्रेन दिल्ली और अहमदाबाद के बीच प्रस्तावित मार्ग जयपुर से होकर गुजरेगी। आपको बता दें कि इसके बाद राजस्थान को सातवीं वंदे भारत ट्रेन प्राप्त करने का गौरव मिलेगा।
राजस्थान का बढ़ता वंदे भारत नेटवर्क
फिलहाल वर्तमान में राज्य में चार वंदे भारत ट्रेन चलती हैं। इसके अलावा रेलवे ने अभी हाल ही में जोधपुर और बीकानेर से दो और वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रखा है। दिल्ली अहमदाबाद मार्ग पर स्लीपर संस्करण से जुड़ने से राज्य में बंदे भारत ट्रेनों की कुल संख्या सात हो जाएगी।
पहली स्लीपर वंदे भारत जल्द शुरू
रेलवे सूत्रों के मुताबिक पहले वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सितंबर में दिल्ली से पटना के लिए सेवा को शुरू करेगी। इसके बाद भोपाल और अहमदाबाद के लिए भी सेवाएं शुरू होंगी। हालांकि आपको बता दें कि अहमदाबाद के लिए अंतिम मार्ग की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन जयपुर को एक स्टॉप के रूप में शामिल किया जाएगा, ऐसी उम्मीद है। अगर समय की बात करें तो लगभग 1000 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली है ट्रेन यात्रा के समय को घटाकर केवल 8 से 9 घंटे कर देगी। पहले यह यात्रा 14 घंटे की होती थी।
त्योहारों के मौसम में बड़ी राहत
दरअसल दिवाली और छठ जैसे त्योहारों के समय में लाखों लोग दिल्ली से बिहार यात्रा करते हैं। इस वजह से भीड़भाड़ काफी ज्यादा बढ़ जाती है और टिकट प्राप्त करने में काफी ज्यादा कठिनाइयां होती है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन कम भीड़भाड़ के साथ तेज और ज्यादा आरामदायक यात्रा प्रदान करके राहत प्रदान करेगी। इस ट्रेन में दोनों तरफ ड्राइवर केबिन होंगे जिससे इंजन बदलने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी और समय की बचत होगी।
क्या होंगी सुविधाएं
हर कोच में कवच टक्कर रोधी प्रणाली, दुर्घटना रोधी डिजाइन, यूरोपीय मानक अग्नि सुरक्षा तकनीक और सीसीटीवी कैमरे होंगे। इसी के साथ ट्रेन के इंटीरियर को काफी आकर्षक ग्लास फाइबर पैनल, हल्की रोशनी, आरामदायक बर्थ और ऊपरी बर्थ तक आसान पहुंच की सुविधा से लैस किया गया है। इतना ही नहीं बल्कि ट्रेन में प्रवेश द्वारों और डिब्बों के बीच स्पर्श मुक्त बायो डाइजेस्टर शौचालय और स्वचालित सेंसर दरवाजे भी होंगे।
यह भी पढ़ें- Delhi Jaipur Highway: 6 लेन हाईवे के लिए 10 साल पहले शुरू हुआ था निर्माण कार्य, अभी तक काम अधूरा, टोल वसूली जारी