Metro Travel Made Easy : जयपुर मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों का अब सफर आसान होने वाला है। यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई पहल शुरू की गई है। जिसके तहत मेट्रो से बाहर निकलते ही ई रिक्शा और ऑटो की सुविधा यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। यह सुविधा दिल्ली की तर्ज पर की गई है। इसका उद्देश्य ज्यादातर लोगों को मेट्रो से जोड़ने का है। ए एमएनआईटी स्थित एमआईआईसी के आजीविका ई-मोबिलिटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ईवी स्टार्टअप ने जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के साथ एमओयू साइन किया है। जिसके बाद यह सुविधा 15 जुलाई से उपलब्ध कराई जाए।
जानें योजना का उद्देश्य
ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को मेट्रो यात्रा के प्रति प्रोत्साहित करना इसका उद्देश्य है। दिल्ली मेट्रो की तरह ही अब जयपुर मेट्रो भी यात्रियों के लिए ई रिक्शा ऑटो की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जाना जाएगा। यात्रियों को स्टेशन से घर या ऑफिस तक पहुंचाने के लिए ‘ग्रीन मोबिलिटी’ पर फोकस किया जाएगा। इसके तहत प्रदूषण का भी खतरा कम होगा।
पहले फेज में 5 स्टेशनों पर शुरू होगी ई-रिक्शा सुविधा
पहले फेज में जयपुर के 5 स्टेशन न्यू आतिश मार्केट, विवेक विहार, मानसरोवर और राम नगर रेलवे स्टेशन से सुविधा शुरू होगी और बाकी के 6 स्टेशनों को बाद में जोड़ा जाएगा। कम से कम 1 किलोमीटर और ज्यादा से ज्यादा 5 किलोमीटर तक की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
कैब के महंगे किराया से पाएं छुटकारा
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पैसेंजर अजिगो मोबाइल एप से सर्विस बुक कर सकते हैं। प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया प्रति व्यक्ति कम से कम ₹15 होगा। इसका फायदा ये होगा कि ना तो लंबे समय तक पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन का इंतजार करना पड़ेगा नहीं महंगे कैब से जाना पड़ेगा। सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें...Indian Railways Fare Hike: भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला अब ट्रेन सफर पड़ेगा भारी... जानिए कितना बढ़ा किराया