IRCTC Rajasthan Tour Package: रेलवे द्वारा हाल ही में नया राजस्थान तो पैकेज लाइव किया गया है, जिसे लेकर लोगों में काफी क्रेज नजर आ रहा है। ऐसे में ज्यादातर लोग इससे जुड़ी जानकारी जाने के लिए काफी सर्च कर रहे हैं। ऐसे में लोग जानना चाह रहे हैं कि ये बाकी पैकेज के मुकाबले कितना सस्ता होगा और किस बजट में क्या सुविधा मिलेगी। अगर आप भी राजस्थान घूमने का प्लान कर रहे हैं और टूर पैकेज के बारे में जानना चाहते हैं तो यह लेख आपके बहुत कम आने वाला है। आज हम आपको इस लेख में राजस्थान टूर के पैकेज से जुड़ी तमाम जानकारी देंगे। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।
यह पैकेज 27 जनवरी से शुरू होगा
आपको बता दें कि यह पैकेज की शुरुआत जयपुर से होगी। इसके लिए पहले आपको जयपुर पहुंचना होगा, क्योंकि यात्रा की शुरुआत जयपुर से होगी। इसके बाद आप अजमेर, बीकानेर, जयपुर अजमेर, जैसलमेर, जोधपुर और पुष्कर घूम सकते हैं। यह पैकेज 6 रात और 7 दिन का है। यह पैकेज 27 जनवरी से शुरू होगा। इस पैकेज के जरिए आप कैब से यात्रा कर सकेंगे। लोगों के हिसाब से कैब की फैसिलिटी दी जाएगी। इसके लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर इससे जुड़ी तमाम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहां पर आपको अलग-अलग पैकेज की जानकारी मिल जाएगी।
भारतीय रेल की ऑफीशियली वेबसाइट पर चेक करें
आपको बता दें कि अगर आप अकेले घूमना चाह रहे हैं तो आपको 27,970 रुपए देने होंगे। दो लोगों के लिए पैकेज पर पर्सन 19,550 का खर्चा पड़ेगा। तीन लोग के साथ सफर करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज 19400 का है। वहीं बच्चों के लिए पैकेज चार्ज अलग हैं। इस पैकेज की टिकट बुकिंग के लिए आपको भारतीय रेल की ऑफीशियली वेबसाइट पर जाना होगा। जो लोग लग्जरी के साथ राजस्थान की ट्रिप का आनंद लेना चाहते हैं उन लोगों के लिए ही पैकेज बेस्ट है। इस पैकेज के जरिए आप आरामदायक सफर कर सकते हैं लेकिन यह थोड़ा महंगा पड़ेगा। वहीं इस पैकेज में आप होटल और खाने के मेन्यू चैंज नहीं कर सकते हैं। वह पहले से ही तय होगा।










