rajasthanone Logo
Rajasthan Highway: इन सभी निर्माण कार्य पर 800 से ₹1000 तक खर्च होंगे। वहीं एनएचआई द्वारा डीपीआर बनना भी शुरू हो गया है। आशा है कि इस साल के आखिर तक टेंडर भी हो जाएंगे।

Rajasthan Highway: ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को देखते हुए जयपुर से किशनगढ़ के बीच के 6 लेन हाईवे पर अब नई सुविधाएं विकसित की जाएंगी। NHAI ने यहां 9 नए ओवर ब्रिज और दोनों ओर सर्विस लेन बनाने का फैसला लिया है। ऐसे में छोटे और स्थानीय वाहनों के आने जाने में सुधार होगा। आपको बता दें कि इन सभी निर्माण कार्य पर 800 से ₹1000 तक खर्च होंगे। वहीं एनएचआई द्वारा डीपीआर बनना भी शुरू हो गया है। आशा है कि इस साल के आखिर तक टेंडर भी हो जाएंगे।

हर रोज लगभग 1 लाख से ज्यादा वाहन गुजरते हैं
हाल ही में जयपुर से किशनगढ़ के बीच 10 नए ओवर ब्रिज बनाए गए थे। आखिरी ओवर ब्रिज अप्रैल में पूरा हुआ था लेकिन फिर भी ट्रैफिक का दवाब खत्म ही नहीं हो रहा था। वहीं इस हाईवे पर हर रोज लगभग 1 लाख से ज्यादा वाहन गुजरते हैं।बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए जयपुर से किशनगढ़ के बीच बड़ के बालाजी, नासनौदा, गिदानी, पाटन, छितरोली, गैजी, रामपुरा, समेत 9 जगहों पर ओवरब्रिज बनाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Jaipur Metro: जयपुर मेट्रो फेज 1सी का हुआ विस्तार, दूरी को बढ़ाया गया और लागत घटी, जानें कब तक होगी परियोजना पूरी

सर्विस रोड 7.5 मीटर चौड़ी होगी

इसके साथ ही सर्विस रोड 7.5 मीटर चौड़ी होगी और नालियां भी बनाई जाएंगी। वहीं क्रैश बैरियर भी लगाए जाएंगे बताया जा रहा है इससे पहले हाईवे को 8 लेन का बनाने का इरादा था लेकिन अब यह फैसला बदलकर 6 लेन का बनाया जाएगा

5379487