rajasthanone Logo
Rajasthan Highway Development: रामगढ़ गोविंदगढ़ स्टेट हाईवे 45 को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए बरवाड़ा गांव के पास इंटरचेंज मंजूरी का संशोधित प्रस्ताव बनेगा। इसके साथ ही आपको बता दे रामगढ़ बाईपास और ओवर ब्रिज का निर्माण जल्दी शुरू होगा।

Rajasthan Highway Development: बगड़ तिराहे से नौगांव  एमएच 248 ए को फोरलेन करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा स्वीकृति मिल गई है। अभी अलवर से बगड़ तिराहे तक फोरलेन है जो कि अब बगैर तिराहे से नौगांव तक फोरलेन होगा। इसके साथ ही रामगढ़ गोविंदगढ़ स्टेट हाईवे 45 को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए बरवाड़ा गांव के पास इंटरचेंज मंजूरी का संशोधित प्रस्ताव बनेगा। इसके साथ ही आपको बता दे रामगढ़ बाईपास और ओवर ब्रिज का निर्माण जल्दी शुरू होगा।

नितिन गडकरी और भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में मीटिंग हुई
मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय वन पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में मीटिंग हुई थी। जिसमें ये फैसले लिए गए। वहीं इससे पहले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर नौगामा के पास बुर्जा मोड पर इंटरचेंज का प्रस्ताव था। जिसका विरोध किया गया था ऐसे में नया प्रस्ताव बनाने का फैसला हुआ है। वहीं बरवाड़ा के पास इंटरचेंज बनने से रामगढ़ और गोविंदगढ़ के साथ नौगांव के आसपास के इलाके भी एक्सप्रेसवे से जुड़ सकेंगे। आपको बता दें कि स्वीकृति में तकरीबन 3 महीने लग सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Jaipur Metro: जयपुर मेट्रो फेज 1सी का हुआ विस्तार, दूरी को बढ़ाया गया और लागत घटी, जानें कब तक होगी परियोजना पूरी

सर्विस रोड बनाने के लिए सर्वे होगा
बड़ौदामेव- पनियाला एक्सप्रेस वे पर सर्विस रोड बनाने के लिए सर्वे होगा। पनियााला बड़ौदा मेव एक्सप्रेस ने पर टेहड़करी, काली पहाड़ी पहल आदि जगह में एक्सप्रेस वे के दोनों और सर्विस रोड का निर्माण और पहले के पास लिंक रोड के निर्माण का प्रस्ताव रखा। वहीं एक्सप्रेस वे बन जाने के बाद किसान आसानी से एप्रोच रोड से खेतों में जा सकेंगे।  

5379487