Ishan Kishan Become Captain: ईशान किशन की किस्मत इन दिनों सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है। ईशान ने पहले तो झारखंड को पहली बार सैय्यद मुस्ताक अली ट्रॉफी में विनर बनाया, जिसके बाद उन्हें टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम में जगह मिली। लंबे इंतजार के बाद ईशान की टीम में वापसी हुई। अब ईशान को एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें कप्तान नियुक्त किया गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ईशान किशन को विजय हजारे ट्रॉफी 2026 में ईशान किशन को झारखंड टीम की कमान संभाली गई है।
झारखंड 26 दिसंबर को खेलेगा पहला मैच
ईशान के लिए यह किसी सपने के तरह होगा कि दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ईशान किशन की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे। किंग कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। ऐसे में किंग कोहली और ईशान एक साथ एक टीम में झारखंड के लिए खेलते दिखेंगे। बताते चलें कि विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 24 दिसंबर से होने जा रही है। 26 दिसंबर को झारखंड अपना पहला मुकाबला राजस्थान के साथ खेलने वाला है। यह मैच अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा।
यहां देखें राजस्थान का पूरा मैच शेड्यूल
पहला मैच: 24 दिसंबर 2025 को V मध्यप्रदेश
दूसरा मैच: 26 दिसंबर 2025 को V झारखंड
तीसरा मैच: 29 दिसंबर 2025 को V त्रिपुरा
चौथा मैच: 31 दिसंबर 2025 V केरला
पांचवा मैच: 3 जनवरी 2025 V तमिलनाडु
छठा मैच: 6 जनवरी 2025 V कर्नाटक
सातवां मैच: 8 जनवरी 2025 V पुडुचेरी
आठवां मैच: 22 जनवरी 2025 V हिमाचल प्रदेश
नवां मैच: 29 जनवरी 2025 V पुडुचेरी










