rajasthanone Logo
Amit Shah Jaipur Visit : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 10 जनवरी को जयपुर आ रहे हैं। जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं।

Amit Shah Jaipur Visit : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन महीने के अंदर दूसरी बार राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। 10 जनवरी को जयपुर में उनका कार्यक्रम तय है, जिसमें वह राजस्थान पुलिस अकादमी में हाल ही में चयनित 10 हजार पुलिस कॉन्स्टेबलों को नियुक्ति पत्र देंगे। इसके अलावा, शाह का जोधपुर दौरा भी संभावित है। 9 जनवरी को वह माहेश्वरी महाधिवेशन और ग्लोबल एक्सपो में शामिल हो सकते हैं, हालांकि इसके लिए अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। शाह के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ सरकार और संगठन की योजनाओं पर भी चर्चा होने की संभावना है। 

जयपुर में होगा राज्यस्तरीय कार्यक्रम 

बता दें राजधानी जयपुर में राज्यस्तरीय कार्यक्रम होगा जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है। सभी जिला और बटालियन में चयनित कॉन्स्टेबल कार्यक्रम में अपने ट्रैक सूट में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री अमित शाह अपने हाथों से नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, गृह राज्यमंत्री जवाहर बेढ़म सहित बीजेपी के अन्य मंत्री और नेता शामिल होंगे। साथ ही डीजीपी राजीव शर्मा के साथ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। उनके दौरे लिए सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था सुनिश्चित करने की तैयारी भी शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें...Rajasthan Accident: घने कोहरे के कारण नागौर में NH-58 पर बस-स्कॉर्पियो की भीषण भिड़ंत

साल का पहला दौरा

बता दें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का इस साल 2026 का पहला दौरा है तो 3 महीने के अंदर जयपुर का दूसरा दौर है। इससे पहले अमित शाह 13 अक्टूबर 2025 को भी जयपुर आए थे। उस समय उन्होंने जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में तीन नए आपराधिक कानूनों पर आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया था। वहीं, बात करें साल 2025 की तो उन्होंने राजस्थान के चार दौरे किए थे। 13 अक्टूबर से पहले वे 21 सितंबर को जोधपुर, 17 जुलाई को जयपुर और 6 अप्रैल को कोटपूतली के पावटा में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए थे।

5379487