rajasthanone Logo
Rajasthan Accident: घने कोहरे का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। नागौर में NH-58 पर बस-स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर हुई। जिसमें 3 लोगों की मौत और 4 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए।

Rajasthan Accident: राजस्थान में सर्दी का कहर बढ़ता ही जा रहा है। वहीं घना कोहरा भी लगातार छा रहा है। ऐसे में सड़क हादसा काफी ज्यादा हो रहे हैं। नागौर में नेशनल हाईवे 58 पर घने कोहरे की वजह से स्कॉर्पियो और बस की टक्कर हो गई है। जिसमें तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं चार लोग घायल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना खतरनाक था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए।

हादसा शुक्रवार सुबह लगभग 7:45 बजे हुआ

आपकी जानकारी के लिए बता दे यह हादसा शुक्रवार सुबह लगभग 7:45 बजे सुरपालिया बस स्टैंड के पास हुआ है। गाड़ियों की दृश्यता बहुत कम हो गई थी। इसी दौरान तेज रफ्तार स्लीपर बस और स्कॉर्पियो आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं पहले घायलों को सुरपालिया में प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए नागौर के हायर सेंटर रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा में लगेगा एक फूलों की दुनिया, 25 हजार से अधिक पौधों का होगा फ्लॉवर शो

रात के समय यात्रा करने से बचें

लगातार बढ़ते कोहरे और सर्दी के मौसम में लोगों को सलाह है कि वे यात्रा करने से बचें। केवल दिन के समय में ही यात्रा करें और जरूरी काम के लिए ही सफर करें। साथ ही गाड़ी धीमी गति से चलाएं। रात के समय यात्रा न करें।

5379487