Rajasthan Farmer News: सोयाबीन और उड़द की खरीद करने वालों किसानों के लिए खुशी की खबर है। राज्य सरकार ने एसपी पर खरीद की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है। यह कल से शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि बाजार भाव की तुलना में इस साल सोयाबीन और उड़द बेचने वाले किसानों को ज्यादा लाभ मिलने की आशंका जताई जा रही है।
सोयाबीन और उड़द में लगभग 80 फीसदी तक नुकसान हुआ था
मिली जानकारी के मुताबिक, सोयाबीन पर किसानों को बाजार मूल्य से 778 रुपए से ज्यादा और उड़द पर 2250 रुपए प्रति क्विंटल तक का लाभ मिलने की संभावना है। ऐसे में खास बात यह है कि इस साल अतिवृष्टि की वजह से खराबा होने से सोयाबीन और उड़द में लगभग 80 फीसदी तक नुकसान हुआ था। इसके बाद फसलों के दामों में भी कमी होने की वजह से किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा था।
विभाग की ओर से इसकी तैयारी की जा चुकी है
वहीं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत सोमवार से समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू की जाएगी। किसानों और विभाग की ओर से इसकी तैयारी की जा चुकी है। केंद्र सरकार के निर्देश के मुताबिक किसानों को खरीद के लिए पंजीकरण करना जरूरी है। वहीं जिले में 18 अक्टूबर से पंजीकरण और टोकन जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Farmer News: दाग और नमी से घटा किसान का मुनाफा, प्याज जानवरों के लिए छोड़ने को मजबूर
पिछले 2 सालों से सोया सोयाबीन के भाव में गिरावट हो रही थी
वहीं किसानों ने वर्तमान बाजार स्थितियों में सरकार द्वारा बड़े बढ़ाए गए समर्थन मूल्य और खरीद प्रक्रिया को राहतभरा कदम माना जा रहा है। ऐसे में किसानों का कहना है कि पिछले 2 सालों से सोया सोयाबीन के भाव में गिरावट हो रही थी। ऐसे में एसपी पर खरीद शुरू होने से उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।







