Sikar News: सीकर जिले में 22 साल की युवती से छेड़छाड़ और वीडियो वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। वहीं पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के पिता ने बेटी के ऑफिस के बॉस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है
धमकी देकर युवती से शादी करने के लिए दबाव बनाया
पीड़िता के पिता ने पुलिस को शिकायत दर्ज कर बताया कि उनकी बेटी की उम्र 22 साल है, जो कि सीकर जिले की तस्वीर में संचालित एक ऑफिस में काम करती है। बेटी के ऑफिस के बॉस ने उसे नशीला पदार्थ पिलाया, जिसे पीकर वह बेहोश हो गई। इसका फायदा उठाकर बॉस ने उसके साथ गंदी हरकतें की और उसका वीडियो भी बनाया। वीडियो बनाने के बाद वे बेटी को वायरल करने की धमकियां देने लगा। बॉस ने वीडियो वायरल करने के धमकी देकर युवती से शादी करने के लिए दबाव बनाया। पिता का कहना है की घटना 12 सितंबर की है। फिलहाल शिकायत दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- GST Rate Cut : महंगाई से मिलेगी अब थोड़ी राहत, सरकार ने घटाई जीएसटी दरें, जानें चीजों के नए दाम
बेटी के लिए इंसाफ की उम्मीद
इस घटना के ने पूरे इलाके को झकझोर करके रख दिया है। बेटी की मासूमियत के साथ खिलवाड़ और उसे बदनाम करने जैसी घटिया घटना ने पिता को गहरी चोट पहुंचाई है। ऐसे में वे अपनी बेटी के लिए इंसाफ की उम्मीद लगाए बैठे हैं।