rajasthanone Logo
GST Rate Cut : पूरे देश में 22 सितंबर से 21 अक्टूबर तक जीएसटी बचत उत्सव का आयोजन किया जाएगा। आज से लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिलने वाली है। सरकार ने जीएसटी की दरें घटा दी हैं और नई दरें आज से लागू हो गई हैं।

GST Rate Cut : आज से लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिलने वाली है। सरकार ने जीएसटी की दरें घटा दी हैं और नई दरें सोमवार से लागू हो गई हैं। इसका सीधा फायदा लोगों को मिलने लगेगा। सबसे ज्यादा फायदा सरस घी में हुआ है, जिसकी कीमत 37-38 रुपये लीटर तक कम हो गई है। सिर्फ घी ही नहीं, पनीर, बटर, आइसक्रीम और फ्लेवर्ड मिल्क भी अब सस्ते मिलेंगे। इसके अलावा साबुन, बिस्किट, तेल और रोजमर्रा के कई सामान भी पहले से कम दाम पर मिलेंगे। व्यापारियों का कहना है कि दाम घटने से अब लोग ज्यादा खरीदारी करेंगे और बाजार फिर से रौनक पकड़ लेगा।

सरकार की नई जीएसटी दरें आज से लागू

केंद्र सरकार ने 12% और 28 % स्लैब खत्म कर 5% और 18% कर दी है। आज से अब रोजमर्रा के मिलने वाले सामान जैसे की डेरी उत्पादन, ब्रेड , कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बाइक, कार, होटल रूम, जिम, सैलून और स्वास्थ्य बीमा जैसी चीज सस्ती हुई है। इतना ही नहीं कुल 33 जीवन रक्षक दवाओं पर जीएसटी 5% कर दी गई है। और कई आवश्यक वस्तु पर जीएसटी 0% तक कर दिया गया है। जिससे कि आम आदमी को अब थोड़ी राहत मिलेगी। 

22 सितंबर से 21 अक्टूबर तक चलाया जाएगा जीएसटी बचत उत्सव 

पूरे देश में 22 सितंबर से 21 अक्टूबर तक जीएसटी बचत उत्सव का आयोजन किया जाएगा। बीते दिन हुई कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधायकों को आदेश दिए कि वो अपने-अपने क्षेत्र में जीएसटी बजट उत्सव का प्रचार प्रसार करें और लोगों को जागरूक करने का काम करें। लग्जरी प्रोडक्ट्स पर जीएसटी लगभग 40% तक लगेगी। 

ये हैं जीएसटी की नई दरें

कोल्ड कॉफी और फ्लेवर्ड मिल्क 200 मिलीलीटर ₹40 से घटकर ₹37 हो गई है। गाय का घी 1 लीटर ₹608 से ₹570 हो गया है। ₹60 में मिलने वाला टेबल बटर ₹56 हो गया है। टेट्रा पैक शक्ति दूध 74 रुपए से 71 रुपए हो गया है। वहीं आइसक्रीम की बात करें तो फ्लेवर्ड के आधार पर ₹1 से 99 रुपए तक की बचत होगी। 

यह भी पढ़ें...Rajasthan GST Bachat Utsav: राजस्थान में 22 से 29 सितंबर तक मनाया जाएगा जीएसटी बचत उत्सव, आमजन को बड़ी राहत

5379487