rajasthanone Logo
Rajasthan Weather : मौसम विभाग के माने तो आज यानी रविवार को राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने का आसार है।

Rajasthan Weather Report Today : राजस्थान की गर्मी ने इस बार भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मार्च महीने के शुरुआत से ही कई जिलों का तापमान 40 से ऊपर पहुंच गया था और अभी भी ये तपिश कायम है। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बिजली खपत और जल संकट दिन पर गहरा रहा है। आने वाले दिनों में अभी गर्मी बढ़ने के भी आसार है। राजस्थान में भीषण गर्मी में आम जनजीवन को बेहाल कर दिया है। लेकिन इसी बीच सबसे अच्छी बात ये रही कि मई महीने में कई सारे पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए जिसके चलते कई दिनों से बारिश हो रही है। जिस कारण तापमान में बढ़ोतरी नहीं हुई।

कई संभागों में आंधी और बारिश के आसार 

मौसम विभाग के माने तो आज यानी रविवार को राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने का आसार है। उदयपुर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बादल गरजने के साथ आंधी और वर्षा होने की आशंका है।

12 मई के बाद बारिश से मिलेगी राहत 

मौसम विभाग (IMD) के रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में आगमी 3 से 4 दिनों तक मौसम सुहाना रहेगा। तापमान में कमी के चलते भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं, 12 मई के बाद से प्रदेश में बारिश होना कम होगी और तापमान बढ़ना शुरू होगा।

तापमान में आई गिरावट 

बारिश के कारण कहीं जिलों की तापमान नहीं गिरावट दर्ज की गई है। तापमान में गिरावट दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक की है। चुरू का सर्वाधिक तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

कहीं हुई बारिश तो कहीं गिरे ओले

राजस्थान में बीते दिनों से मौसम अच्छ रहा। राज्य के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई तो कहीं, ओला वृष्टि भी हुई। कुछ जिलों में बादल छाए रहें। कुल मिलाकर बीते दिन मौसम ने गर्मी से राहत दिलाई।

ये भी पढ़ें...राजपूत समाज का अनोखा रिवाजः गृह प्रवेश पर बिना आवाज किए उठाना होता है दुल्हन को थालियां, जानें क्या है मान्यता

5379487