Rajasthan Weather Update Today : राजस्थान के मौसम ने अपना धीरे धीरे रंग बदलना शुरू कर दिया है। गर्मी ने लोगों को राहत दी है। जहां लोग पहले गर्मी का दंश झेल रहे थे तो अब बारिश से परेशान हैं। बारिश ने लोगों के जनजीवन को तबाह कर के रख दिया है। जगह जगह सड़को पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। तेज आंधी तूफान के कारण सड़को पर भी पेड़ टूटकर गिरे हैं जिस कारण आवाजाही भी प्रभावित हो रही है। बिजली के तार भी इससे प्रभावित हुए हैं। तार टूटने के कारण कई इलाके में बिजली गुल हो गई है। कई इलाकों में अंधेरे की स्थिति बनी हुई है। कई स्थानों पर बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर टूटकर गिर गए हैं। जयपुर मौसम केंद्र ने 14 जिलों के येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सोमवार को राजस्थान के कुछ इलाकों में बादल छाए हुए रहेंगे और ठंडी हवाओं का दौर जारी रहेगा।
कई इलाकों में बिजली गिरने का खतरा
जयपुर मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई जा रही है। इन सब जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अजमेर और भीलवाड़ा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में हवाएं भी तेज रफ्तार से चलेंगी।
आगामी दिनों तक जारी रहेगा बारिश का दौर
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आगामी 2 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। तेज आंधी और बारिश देखने को मिलेगी। अगले दो दिनों तक जालोर व बाड़मेर में कुछ कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
बीते दिन हुई तापमान में गिरावट
सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बारिश की वजह से राजस्थान के कुछ हिस्सों को भीषण गर्मी से राहत प्रदान हुई है। 2 से 7 डिग्री तक बारिश के कारण तापमान में गिरावट हुई है। बीते दिन 20 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक तापमान चित्तौड़गढ़ का दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें...Date Cultivation: खजूर की खेती के लिए मशहूर है राजस्थान का यह जिला, मुस्लिम देशों से आती है भारी डिमांड