Rajasthan Weather Update Today : राजस्थान के मौसम में दिन पर दिन बदलाव नजर आ रहा है। कभी गर्मी तो कभी लू बेहाल कर रही है लोगों को तो कभी बे मौसम बारिश और आंधी। गर्मी ने समूचे राजस्थान में अपना भयावह रूप दिखाना शुरू कर दिया है। जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। प्रदेश के लोग तेज गर्मी की मार को झेल रहे हैं। पिछले तीन दिन से राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। राज्य के कई हिस्सों में कही हल्की तो कही ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट हुई है। आज कुछ इलाकों में बादल छाएंगे और ठंडी हवाएं चलेंगी। आज कई भाग में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी सहित कई जिलों में ओले भी गिरे है।
आज बादल बरसाएंगे राहत की बूंदे
आज प्रदेश में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। मेघगर्जन और तेज हवाएं भी चलेंगी। कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने का निर्देश दिया है। ज्यादातर जिलों में ही बारिश होगी। लोगों को राहत मिलने के आसार है।
आकाशीय बिजली गिरने की संभावना
आने वाले एक सप्ताह तक लगातार नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे। प्रदेश के कई भागों में मेघगर्जन होगी। तेज रफ्तार से राज्य में हवा भी चलेगी साथ ही धूल भरी आंधी भी आएगी। वज्रपात के साथ छिटपुट बारिश भी देखने को मिलेगी।
हीटवेव से मिलेगी राहत
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक राज्य में कल से ही आगामी दो दिनों तक बादल गरजने और आंधी और बारिश होने के आसार लगाए जा रहे है। 6 और 7 तारीख को जालोर व बाड़मेर के आसपास के जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश भी होने की संभावना जताई जा रही है। आने वाले सप्ताह तक हीटवेव का कोई असर नहीं होगा।
ये भी पढ़ें...Best Time To Visit Rajasthan: कब है राजस्थान जाने का सबसे अच्छा समय, यात्रा को सफल बनाने के लिए इस तरह करें ट्रिप प्लान