Best Time To Visit Rajasthan:  राजस्थान एक जीवंत संस्कृति की भूमि है। यहां साल भर पर्यटक आते रहते हैं। लेकिन आपके मन में यह सवाल अवश्य आता होगा कि क्या है यहां जाने का सबसे अच्छा समय। आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि राजस्थान जाने का सबसे अच्छा समय क्या है। आईए जानते हैं। 

राजस्थान में जलवायु और मौसम 
 
राजस्थान में जब गर्मी  पड़ती है तो पर 40 डिग्री से भी ऊपर पहुंच जाता है। अगर आप राजस्थान जाने का प्लान बना रहे हैं तो सर्दियों में ही जाएगा। मानसून के दौरान यहां पर  बारिश की वजह से हरियाली आ जाती है जो यहां की सुंदरता को और भी ज्यादा बढ़ा देती है।

सर्दियों के मौसम में कहां घूमें 

सर्दियों के समय में आप राजस्थान के किले, महल और चहल पहल वाली सड़के देख सकते हैं। इन दिनों यहां पर जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल, पुष्कर कैमल फेयर और जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल भी आयोजित होते हैं। आप रणथंबोर में सफारी या फिर भरतपुर में पक्षियों को देखने जा सकते हैं। 

गर्मी के मौसम में कहां घूमने जाएं 

राजस्थान में गर्मी काफी भयंकर तरीके से पड़ती है। इन दिनों यहां पर स्मारकों पर भीड़ भी कम होती है। आप गर्मी के वक्त में राजस्थान के रेलवे स्टेशन माउंट आबू घूमने जा सकते हैं। 

मानसून के वक्त में कहां घूमें 

मानसून के दिनों में राजस्थान का वातावरण काफी हरा भरा हो जाता है। झीलों में और भी खूबसूरती आ जाती है। इन दोनों आप जयपुर, उदयपुर और जोधपुर जैसे शहरों में घूमने के लिए आ सकते हैं। इस मौसम में आपको गणगौर और होली जैसे त्योहार की खूबसूरती देखने का मौका मिलेगा।

वन्य जीव प्रेमियों के लिए सबसे अच्छा समय 

अगर आपको वन्य जीव देखना पसंद है तो आप अक्टूबर से अप्रैल तक यहां आ सकते हैं। केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में आपको प्रवासी पक्षी देखने को मिलेंगे।

इसे भी पढ़े:- Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा ने सुनीं जनता की समस्याएं, चावल के दाने पर उकेरी रामलला मंदिर की प्रतिकृति कलाकार ने भेंट की