rajasthanone Logo
Rajasthan Weather: राज्य में लगाातार मौसम के मिजाज में बदलाव जारी है। कई इलाकों में बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। आइए जानते हैं क्या है राजस्थान के मौसम का हाल।

Rajasthan Weather: राजस्थान में लगातार मौसम के मिजाज में बदलाव जारी है। वहीं अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवतों के असर से तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में राज्य में ठंड का असर बढ़ गया है। वहीं जयपुर में सुबह से ही बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य के 24 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है

आपको बता दें कि जयपुर समेत नागौर, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, अजमेर, पाली, सिरोही, उदयपुर, सवाई माधोपुर,बारां, कोटा और आसपास के इलाकों में बादल गरजने और तेज हवा चलने के साथ बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो नवंबर महीने की शुरुआत में बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं 3 नवंबर को एक और नया विक्षोभ सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें- Sports Council: राजस्थान में पहली बार होगा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिए तैयारी के निर्देश

राजस्थान में जल्दी सर्दी का प्रभाव बढ़ गया

बताया जा रहा है कि राज्य के पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है। वहीं अगर बीते दिन यानी बुधवार की बात करें तो राजस्थान में फलोदी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 14.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बारिश होने की वजह से इस बार राजस्थान में जल्दी सर्दी का प्रभाव बढ़ गया है। ऐसे में लोग सुबह-शाम सर्दी के कपड़े पहने हुए नजर आ रहे हैं।

5379487