rajasthanone Logo
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में लगातार बढ़ती सर्दी को लेकर अलर्ट जारी किए जा रहे हैं, जिसमें बारिश के कारण सर्दी के मौसम में लोगो के लिए परेशानी और बढ़ेगी।

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का बढ़ता प्रकोप तो देखने को मिल रहा है, लेकिन उसके साथ ही कई दिनों से लगातार बारिश होने की चेतावनी दी जा रही है आज भी राजस्थान के कई जिलों में सुबह से हल्की- हल्की बारिश हो रही है। 

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ठंड और ज्यादा प्रचण्ड हो रही है, इसको लेकर मौसम विभाग ठंड के साथ बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी कर चुकी है। आने वाले सप्ताह में सर्दी का प्रभाव और बढ़ने की संभावना हैं। कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश के नहीं रूकने  से लोगो को सर्दी के साथ  बारिश की मार सहने को मिल रही है।

15 से 23 जनवरी के बीच सर्दी का तेज प्रभाव

राजस्थान में 15 से 23 जनवरी के बीच लगातार बारिश के चलते ठिठुरन भरी ठंड से राहत मिलने के बजाय सर्दी का प्रभाव और ज्यादा तेज होगा। मौसम विभाग ने 15-16 जनवरी को राजस्थान के पूर्वी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई हैं। 17 से 23 जनवरी तक राजस्थान के अधिकतर जिलों में आसमान बादलों से ढका रहगा और अधिकांश जगहों पर हल्की-हल्की बारिश हो सकती है। 

राजस्थान के जिलों का अधिकतम तापमान

कई जिलो में शनिवार को सुबह से ही बादल छाए रहे। हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश लगातार हो रही है, फलौदी में पिछले 24 घंटो में 2.8 मिमी बारिश दर्ज की गई जो सबसे अधिक है, जबकि बाड़मेर का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री और फतेहपुर का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश के बाद सर्द हवाओं ने शीतलहर की स्थिति पैदा कर दी, जिससे लोगों के दैनिक दिनचर्या को प्रभावित किया है।

बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना

राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने 12 जनवरी को राजस्थान के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि होने की चेतावनी दी है व कई जिलों में अलर्ट ओलावृष्टि होने का अर्लट जारी किया गया है, जिनमें अलवर, जयपुर, झुंझुनू, चूरू, हनुमानगढ़, सीकर, नागौर, बीकानेर, श्रीगंगानगर,अजमेर, भरतपुर, दौसा, करौली व धौलपुर शामिल हैं। बारिश और ओलावृष्टि के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है। व बारिश के प्रभाव से सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने के कारण दृश्यता पर असर पड़ सकता हैं।

इसे भी पढ़े:- Rajasthan Weather: राजस्थान के कई इलाकों में हुई बारिश, तापमान गिरने से बढ़ी ठिठुरन, IMD ने जारी किया

5379487