Rajasthan Weather: राज्य लगातार बारिश की मार से जूझ रहा है। कई जिले बाढ़ जैसे हालातों से जूझ रहे हैं और नदियां उफान पर हैं। इतना ही नहीं बल्कि निचले इलाके के गांव भी जलमग्न हो गए हैं। आपको बता दें कि कोटा, बूंदी, झालावाड़, धौलपुर और टोंक में स्थिति काफी ज्यादा गंभीर हो गई है।
नदियां उफान पर
पिछले काफी दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से चंबल परवन और रीवा जैसी नदियां उफान पर आ गई हैं। कई इलाकों में तो बाढ़ जैसी स्थिति भी पैदा हो गई है। बारां और झालावाड़ राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। रीवा नदी के उफान पर आने से कई गांव जलमग्न हो गए हैं। सवाई माधोपुर में सड़के नदियों में बदल गई हैं।
बांध से छोड़ा गया पानी
नदियों के उफान पर होने की वजह से प्रमुख बांधों का पानी का बहाव काफी ज्यादा बढ़ चुका है। ईआरपीसी योजना के अंतर्गत काली सिंध नदी पर बने नवनेरा बांध के 27 गेट खोल दिए गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि कोटा बैराज के भी दो गेट खोले गए हैं। इसी के साथ बढ़ते पानी की वजह से बपवार गांव के पास नदी पुल के ऊपर से बह रही है।
कहां कितनी हुई बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में छपरा में 66 एमएम, अटरू में 59 एमएम, बारां में 56 एमएम, झालावाड़ के मनोहर थाना में 70 एमएम, अकलेरा में 46 एमएम, अलवर के गोविंदगढ़ में 45 एमएम, दौसा के लालसोट में 39 एमएम बारिश दर्ज की गई।
आज के लिए इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर को ऑरेंज अलर्ट में रखा गया है। इसी के साथ कोटा, बूंदी, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, पाली, नागौर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर और झुंझुनू को येलो अलर्ट में रखे गए हैं।
इसे भी पढ़े:-Rajasthan Weather Updates: राज्य के कई जिलों में हो रही मूसलाधार बरसात, बंद कर दिए गए हैं सभी स्कूल, अलर्ट जारी