rajasthanone Logo
Rajasthan Weather: राज्य में लगातार सर्दी का कहर बढ़ता जा रहा है। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश होने की आशंका जताई है।

Rajasthan Weather: राजस्थान में इस समय शीतलहर काफी ज्यादा बनी हुई है। राजस्थान में कड़ाके की ठंड हो रही है। ऐसे में लोगों के जनजीवन की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है। वहीं राज्य के कई हिस्सों में ओस की बूंदे बर्फ की सफेद चादर की तरह जमी हुई दिखाई दे रही है। ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले चार-पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. लेकिन इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिस वजह से 18 और 19 जनवरी को जयपुर और भरतपुर संभाग में बारिश होने की आशंका है। वहीं अगर बीते दिन यानी मंगलवार की बात करें, तो राजस्थान के कई जिलों में तापमान गिरने से कपकपाती वाली ठंड रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के 10 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे देखने को मिला।

घने कोहरे की वजह से यातायात प्रभावित

आपको बताते चलें कि करौली में 2.0 डिग्री सेल्सियस , अलवर में 0.3 डिग्री सेल्सियस, दौसा में 3.3 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 0.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 0.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं आपको बता दें कि राजस्थान में केवल ठंडी हवाएं नहीं बल्कि घने कोहरे की वजह से भी लोगों को काफी परेशानी हो रही है। उदयपुर और चित्तौड़गढ़ जैसे जिलों में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम रही।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Pension Scheme: 20 लाख से अधिक कर्मियों के बंद हुए पेंशन, नहीं कराया था वेरिफिकेशन, जानें अब कैसे करें चालू

आने वाले कुछ दिनों में बूंदाबांदी हो सकती है

कोहरे की वजह से यातायात काफी प्रभावित हो रहा है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में बूंदाबांदी हो सकती है, जिसके बाद बारिश की वजह से गलन बढ़ जाएगी। ऐसे में सर्दी काफी ज्यादा बढ़ेगी, लेकिन उसके बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बड़ा बढ़ोतरी हो सकती है।

5379487