Rajasthan Pension Scheme: राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए 20 लाख से अधिक पेंशन कर्मियों के पेंशन बंद कर दिए हैं। अगर आपका भी नाम इस सूची में है, जिनके पेंशन बंद कर दिए गए हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। बता दें कि पूरे प्रदेश में 91 लाख लोग हर महीने पेंशन पाते हैं, लेकिन अब उनमें से 20 लाख से अधिक लोगों के पेंशन बंद कर दिए गए हैं, जबकि करीब 71 लाख लोगों का पेंशन अभी भी जारी है।
क्यों बंद हुआ 20 लाख लोगों के पेंशन
इसका कारण यह है कि 2026 के दिसंबर तक के लिए उन 20 लाख से अधिक लोगों ने अपना वेरिफिकेशन नहीं करवाया है, जिस कारण से उनका पेंशन बंद कर दिया गया है, जबकि बाकी के 71 लाख लोगों ने अपनी वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी कर ली है। राजधानी जयपुर में 6 लाख से अधिक लोग पेंशन पाते हैं। उनमें से चार लाख के करीब लोगों ने अपना वेरिफिकेशन कराया है, जबकि 2 लाख लोगों का वेरिफिकेशन नहीं हो पाया है। इसी तरह से अन्य जिलों में भी हजारों लाखों लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अपना वेरिफिकेशन नहीं कराया है। जिस कारण से उनका पेंशन बंद कर दिया गया है।
पेंशन दोबारा कैसे होगा चालू
अगर आपका भी पेंशन बंद हो गया है और आप इसे दोबारा चालू करने के लिए सोच रहे हैं, तो उसके लिए आपको उपखंड अधिकारी या विकास अधिकारी के समक्ष उपस्थित होना होगा। इसके बाद पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी पोर्टल SSP.rajasthan.gov.in पर पेंशनर के पीपीओ नंबर दर्ज कर उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, जो कि यहां डालने के बाद बाद फिर से पेंशन शुरू हो जाएगा।








