rajasthanone Logo
Rajasthan Weather: उत्तर भारत में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस और अरब सागर में बने बेलमार्ग सिस्टम का असर राजस्थान के मौसम में देखने को मिला है। आइए जानते हैं मौसम का हाल।

Rajasthan Weather: राज्य के मौसम में आज बदलाव देखने को मिला है। वहीं उत्तर भारत में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस और अरब सागर में बने बेलमार्ग सिस्टम का असर राजस्थान के मौसम में देखने को मिला है। बीकानेर श्रीगंगानगर समेत बांसवाड़ा और उसके आसपास के इलाके में हल्के बादल छाए रहे। वहीं मौसम के इस बदलाव की वजह से तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जैसलमेर, फलोदी, श्री गंगानगर, अलवर और कई शहर में बीते दिन यानि सोमवार को दिन में अधिकतम तापमान 1 से 2 डिग्री तक गिरा।

जानें शहरों का अधिकतम तापमान

मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि राजस्थान में आने वाले कुछ दिन तक मौसम ड्राई रहने की संभावना है। साथ ही उत्तरी राजस्थान के इलाकों में सुबह हल्की धुंध देखने को मिल सकती है। वहीं अगर बीते दिन में अधिकतम तापमान की बात करें तो बाड़मेर में 37.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 35.1 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 34.7 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 34.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 34.2 डिग्री सेल्सियस ,चूरू में 34.6 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दिन भर बीकानेर और उसके आसपास इलाकों में बादल छाए रहे। ऐसे में दिन के तापमान में हल्की सी गिरावट देखने को मिली।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Health News: अब जयपुर में ही होगा हार्ट का आधुनिक इलाज, ईएसआईसी अस्पताल में जल्द शुरू होगी कैथ लैब सुविधा

जानें शहरों का न्यूनतन तापमान

राजस्थान में दिन के साथ कुछ शहरों में रात के तापमान में भी बढ़ोतरी देखी गई। सीकर, सिरोही में कल सबसे ज्यादा सर्दी रही। ऐसे में अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो सिरोही में 14.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 17.8 डिग्री सेल्सियस, उदयपुर में 18.1 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 20.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 20.2 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

5379487